Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsWoman Elopes with Lover Sends Video from Taj Mahal Police Search Ongoing

प्रेमी संग गई महिला का तीसरे दिन भी सुराग नहीं

Aligarh News - रोरावर थाना क्षेत्र की एक महिला अपने बच्चों के साथ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति को पता चला कि पत्नी पड़ोसियों को घर की चाबी देकर चली गई। महिला और प्रेमी ने ताजमहल से वीडियो भेजा जिसमें बच्चों की आवाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 21 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी संग गई महिला का तीसरे दिन भी सुराग नहीं

- रोरावर थाना क्षेत्र की महिला बच्चों को लेकर प्रेमी संग हुई थी फरार - महिला और प्रेमी ने ताजमहल से रील बनाकर वॉट्सएप पर भेजी थी

लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र से प्रेमी के साथ गई महिला का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। लेकिन, ताजमहल से वीडियो भेजने के बाद महिला कहां गई, ये जानकारी नहीं हो सकी है।

थाना क्षेत्र रोरावर निवासी एक मजदूर मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर मां के साथ रिश्तेदार की शादी में गया था। बुधवार को लौटा तो पता चला कि पत्नी पड़ोसियों को घर की चाभी देकर चली गई है। शुक्रवार को पति के मोबाइल पर एक वीडियो आई। इसमें पत्नी और उसका प्रेमी आगरा में ताजमहल के सामने वीडियो शूट कर रहे थे। इसमें पीछे बच्चों की आवाज भी आ रही थी। मामले में पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप था कि उसकी पत्नी 60 हजार रुपये और जेवर लेकर अपने बच्चों और प्रेमी के साथ फरार हो गई है। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि महिला की तलाश में टीमें लगी हैं। सीडीआर खंगाली जा रही है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें