जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या
Aligarh News - - देहलीगेट थाना क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके की घटना, जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत अलीगढ़।

देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला इन्द्रा नगर में रविवार की रात एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह में आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इन्द्रा नगर निवासी कुसुमा (35) पत्नी संजय का रविवार की रात किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया। इसी बीच कुसुमा ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ती देख परिजनों को शक हुआ। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। देर रात इलाज के दौरान कुसुमा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
थाना प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि घरेलू कलह में महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।