बात किस से कर रहे हो पाता है, पता नहीं डीएम बोल रहा हूँ

बात किस से कर रहे हो पाता है, पता नहीं डीएम बोल रहा हूँ

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 26 Feb 2020 02:06 AM
share Share

बात किस से कर रहे हो पाता है, पता नहीं है डीएम बोल रहा हूं। जिलाधिकारी का सीयूजी नंबर भी नहीं पता है। यह संवाद मंगलवार को खैर क्षेत्र में होलिका दहन की जमीन से कब्जा हटाने के लिए डीएम द्वारा इंस्पेक्टर इगलास को फोन किए जाने के दौरान का है। आला अधिकारी को इंस्पेक्टर से ऐसा बोलना पड़ रहा है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाने में पीड़ित से पुलिस का व्यवहार कैसा होगा।

गांव तेहरा प्रधान कपिल शर्मा और गांव अगोसा निवासी सीताराम ने मंगलवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह से शिकायत की। पीड़ितों ने कहा कि गांव अगैासा के गाटा संख्या 308 ग्राम सभा के नाम दर्ज है। पूर्व से ही यहां होलिका दहन होता रहा है। जिसमें नीम का पेड़ भी खड़ा है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है। एडीएम वित्त द्वारा की गई जांच में भी कब्जे की बात सामने आ चुकी है। तहसीलदार इगलास द्वारा भी ग्राम सभा के पक्ष में आदेश पूर्व में दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी जमीन पर से कब्जा नहीं हट सका है।

डीएम ने इस संबंध में इगलास तहसीलदार को फोन कब्जा हटाने के निर्देश दिए। जिस पर तहसीलदार ने फोर्स न दिए जाने की बात कही। इस पर डीएम ने सीयूजी नंबर से इगलास इंस्पेक्टर से बात की। फोन पर होलिका दहन की जमीन से कब्जा हटाने की बात कहने पर इंस्पेक्टर का जवाब सुनकर डीएम हैरान रह गए। जिसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर को बताया कि वह कौन बोल रहे हैं। तब जाकर इंस्पेक्टर के बात समझ में आई।

होली से पहले बवाल ने पुलिस-प्रशासन की बढ़ा दी टेंशन

अलीगढ़। होली से पहले हुए बवाल ने पुलिस-प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है। विवादित होलिका दहन स्थलों व अति संवेदनशील क्षेत्रों की सूची अभी से तैयार करने की कवायद शुरु कर दी गई है। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन स्थल से जुड़े पुराने विवादों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें