गेंगस्टर में वांछित को भेजा जेल

फोटो..हरदुआगंज थाने में सोमवार को गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त अनीस पुलिस की गिरफ्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 5 April 2021 09:10 PM
share Share

फोटो..हरदुआगंज थाने में सोमवार को गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त अनीस पुलिस की गिरफ्त में

हरदुआगंज। हरदुआगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के गेंगस्टर के वांछित अभियुक्त को एक तमंचा व कारतूस समेत दबोच कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रामवकील सिंह द्वारा एक टीम उ.नि. करमवीर सिंह, उ.नि. सुशील कुमार व हे.का. धीरज कुमार की बनाकर वांछितों की गिरफ्तारी के लिए लगाई। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि गैंगस्टर का वांछित अभियुक्त ऊंटगिरी से ग्राम बुढांसी की तरफ पैदल आ रहा है। सूचना पर पुलिस चौकन्नी हो गई। बताये गये स्थान पर एक संदिग्ध को पैदल आता देखकर दविश देकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछने पर उसने अपना नाम अनीस पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सिल्ला विसावनपुर थाना हरदुआगंज बताया। थानाध्यक्ष रामवकील सिंह ने बताया कि अभियुक्त गैंगस्टर अधिनियम में वांछित था। अभियुक्त के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

---------

0-दहेज हत्या में वांछित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ में एक विवाहिता की गले में फंदा लगाकर लटकने से मौत हो गई थी। मृतका का नाम सिमरन पत्नी अफजल था। मृतका के पिता ने नूरूद्दीन निवासी ईशनपुर थाना क्वार्सी ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति अफजल, जेठ चमन, देवर आमिर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली के दहेज हत्या का अभियुक्त अफजल कहीं जाने की फिराक में बैरामगढ़ी बंबा के पास खड़ा है। पुलिस ने बताये गये हुलिया के आधार पर दविश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम अफजल पुत्र नूर जमाल खां निवासी हरदुआ थाना हरदुआगंज बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षण सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल भारत भूषण का सहयोग रहा।

--------------

0-प्रधानाचार्य को लगा कोविड-वैक्सीन का टीका

फोटो...कोरोना की वैक्सीन लगवाते अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंभू दयाल रावत

हरदुआगंज। जहां एक ओर कोरोना नये रूप से लोगों को भयभीत कर रहा है वहीं दूसरी ओर लोग कोविड-वैक्सीन लगवाने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं। अधीक्षक डा. बृजमोहन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज व उससे जुड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगभग छह सौ से अधिक लोगों ने कोविड-वैक्सीन लगवाई। अग्रसैन इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य डा. शंभू दयाल रावत ने कोविड-वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि लोग टीका अवश्य लगवाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें