Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Voters to Cast Votes for New MLA in Khair By-Election Over 4 Lakh Eligible

उपचुनाव: खैर के नए विधायक को चुनने के लिए आज मतदान करेंगे मतदाता

खैर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 4.02 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को 3 जोन और 44 सेक्टरों में बांटा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 19 Nov 2024 07:19 PM
share Share

उपचुनाव: खैर के नए विधायक को चुनने के लिए मतदान करेंगे मतदाता -4.02 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे खैर विस क्षेत्र में वोट की चोट

-76 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया, पैरामिलिट्री की गई तैनात

-255 राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगों को रेड कार्ड किया गया जारी

-कुल 263 मतदान केन्द्रों पर किया जाना है मतदान, सीसीटीवी लगे

-सुरक्षा के मद्देनजर तीन जोन व 44 सेक्टरों में बांटा गया विस क्षेत्र

फोटो-

फैक्ट फाइल

402819 कुल मतदाता

187709 महिला मतदाता

215088 पुरूष मतदाता

24 अन्य मतदाता

263 मतदान केन्द्र

426 बीएलओ लगाए गए

44 सेक्टर मजिस्ट्रेट

03 जोनल मजिस्ट्रेट

92 भारी वाहन

65 हल्के वाहन

643 वीवीपैट

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर विधानसभा क्षेत्र का नया विधायक चुनने के लिए बुधवार यानि आज 4.02 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंग। सुबह सात बजे से शाम बजे तक मतदान होगा। सुरक्षा के मद्देनजर विस क्षेत्र को तीन जोन व 44 सेक्टरों में बांटा गया है।

खैर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। दोपहर दो बजे तक मंडी में पोलिंग पार्टी में शामिल मतदान कार्मिकों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पी-टू में शामिल महिलाओं कार्मिकों के देर से पहुंचने के चलते विलंब हुआ। शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक पहुंची। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से बुधवार को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। पूरे विस क्षेत्र में 255 राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगों को रेडकार्ड नोटिस जारी किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

0-227 बूथों पर कराई जाएगी वेबकास्टिंग

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान में 227 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप वेबकास्टिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। गड़बड़ी के प्रयास पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान और उपद्रवियों से निपटने के लिए संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है।

डीएम विशाख जी ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए कलक्ट्रेट मीटिंग हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। खैर विधानसभा के 227 मतदेय स्थलों को वेबकास्टिंग के लिए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। 426 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा।

0-ड्यूटी में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

रिटर्निंग आफिसर खैर विधानसभा एवं एसडीएम खैर महिमा राजपूत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कार्य में लगाये गये कार्मिकों, वीडियोग्राफर, माइक्रोऑब्जर्वर, सेक्टर, जोनल अफसर, मतदान पार्टियों एवं सुरक्षा कार्मिकों के लिए लगाये गये वाहनों के चालक एवं क्लीनरों को पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। खैर में न्यायालय उप जिलाधिकारी खैर कक्ष में पोस्टल बैलट से मतदान करने के लिए फैसिलिटेशन केन्द्र स्थापित किया गया है। निर्वाचन में लगे कार्मिक मतदान के दिन 20 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे।

0-उपचुनाव: मतदाता पहचान पत्र नहीं तो इन विकल्पों को दिखाकर डाल सकते हैं वोट

अलीगढ़। उपचुनाव में मतदान करने के लिए अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है। तो आप 12 विकल्प फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार खैर के उप चुनाव के लिये मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिये वैकल्पिक रूप में कुल 12 फोटो पहचान दस्तावेजो में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

0-वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजो की सूची

आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक, डाकघरो द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आईजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायको/विधान परिषद सदस्यो को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिस्एबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड।

--ये लगाया गया फोर्स--

-09 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स

-03 कंपनी पीएसी भी तैनात

-850 होमगार्ड भी लगाए हैं

-1500 सिपाही-हेड लगाए

-250 इंस्पेक्टर-एसआई लगे

---

--ये भी इंतजाम--

-44 सेक्टर विधानसभा क्षेत्र में

-03 जोन सभी सेक्टरों पर बनाए

-08 अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी लगाए

-15 क्लस्टर मोबाइलों भी सक्रिय

---

--ये शिकंजे में रहेंगे--

-41 बूथों से जुड़े 255 लोगों को रेडकार्ड जारी किए

-41 बूथों से जुड़े 238 अपराधी पाबंद भी किए गए

-44 मतदान केंद्रों के 76 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी दी

-1-1 हिस्ट्रीशीटर को पुलिस रडार पर भी रखा गया है

-राजनीतिक विद्वेष वाले सक्रिय लोगों पर अलग नजर है

0-धनीपुर पर आज यातायात डायवर्जन

अलीगढ़। खैर में उपचुनाव को लेकर धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी मंगलवार को हो गई। वहीं बुधवार मतदान के बाद वापसी होगी। इसे लेकर डायवर्जन लागू किया गया है। एसएसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने इस संबंध में जानकारी दी है। डायवर्जन बुधवार को शाम चार बजे से लागू होगा।

0-यह रहेगी व्यवस्था

-गांधीपार्क बस अड्डे से एटा चुंगी की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-एटाचुंगी चौराहे से बोनेर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-क्वार्सी चौराहे से एटाचुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-ओजोन सिटी से एटाचुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-दुबेपड़ाव/रामघाट रोड से एटाचुंगी की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

-मीनाक्षी पुल/महाजन पैलेस की तरफ से गुरूदारा रोड होकर नौरंगाबाद पुल की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंग। इसी प्रकार मधेपुरा तिराहा से मीनाक्षी पुल की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

0-आज जिलेभर के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

अलीगढ़। खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के चलते 20 नवंबर को जिलेभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन जिलेभर के स्कूल-कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

0-इनके भाग्य का फैसला करेंगे खैर के मतदाता

सुरेन्द्र दिलेर-भाजपा

पहल सिंह-बसपा

चारू कैन-सपा

नितिन कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

भूपेन्द्र कुमार धनगर-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

0-खैर उपचुनाव को लेकर प्रेक्षकों से करें शिकायत

अलीगढ़। खैर विधानसभा उप चुनाव के लिए पुलिस, व्यय एवं सामान्य प्रेक्षक क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 02, 04 एवं 01 में रूके हुए हैं। पुलिस प्रेक्षक आर. शिवाकुमार का स्थानीय स्थानीय मोबाइल नंबर 7599459184 एवं लाइजनिंग ऑफिसर सचिन कुमार पुलिस लाइन का मोबाइल नंबर 9548430038 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक डोडी जगदीश का स्थानीय मोबाइल नम्बर 6398759949 एवं लाइजनिंग ऑफिसर अभिषेक श्रीवास्तव राज्य कर अधिकारी खण्ड-3 का मोबाइल नम्बर 8218073373 है। सामान्य प्रेक्षक के. कर्पगम का स्थानीय मोबाइल नम्बर 8923936388 एवं लाइजनिंग ऑफिसर मौ. अमान डिप्टी कलेक्टर का मोबाइल नम्बर 9910427195 है। सामान्य जन प्रेक्षकों से मिलकर व मोबाइल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

0-वर्जन

खैर विस क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है। इस दौरान जिलेभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतदान प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

-विशाख जी., डीएम

बूथवार ऐसे लोग पाबंद किए हैं, जिनकी आपसी रंजिशें या विवाद हैं। बूथवार रंजिशों को भी और उसके कारणों को भी चिह्नित किया है। ऐसे लोग पाबंद किए हैं। जिनसे बूथ वार चुनाव प्रभावित होने का अंदेशा है, उन्हें रेडकार्ड जारी कर निगरानी में रखा गया है। अगर उनके बूथ पर कुछ हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे।

-संजीव सुमन, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें