जाट व ब्राहम्ण बाहुल्य इलाकों में जमकर बरसे वोट
खैर उपचुनाव में जाट और ब्राह्मण बाहुल्य इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहा, लेकिन कुल 1,86,740 वोटरों ने वोट डाला। पुरुषों का वोट प्रतिशत 47.57 और महिलाओं का 44.96 रहा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के...
जाट व ब्राहम्ण बाहुल्य इलाकों में जमकर बरसे वोट -एक लाख 86 हजार 740 वोटरों ने की वोट की चोट
-पुरूषों को 47.57 व महिलाओं का 44.96 प्रतिशत रहा वोट
फोटो-
फैक्ट फाइल
46.36 कुल मतदान
47.57 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया
44.96 महिला मतदाताओं ने मतदान किया
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खैर उपचुनाव में पिछले चुनावों की तुलना में बेशक मतदान प्रतिशत कम रहा लेकिन जाट व ब्राहम्ण बाहुल्य इलाकों में जमकर वोट बरसे हैं। वोटों की बारिश किसके लिए मुफीद साबित होगी, इसका फैसला तो मतगणना के बाद ही हो पाएगा।
खैर विस क्षेत्र में बुधवार को हुए मतदान के बाद गुरूवार अलसुबह तक ईवीएम जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसके बाद कुल मतदान, महिला व पुरूष मतदान और बूथवार मतदान की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई। कुल 46.36 प्रतिशत मतदान में एक लाख 86 हजार 740 वोटरों ने वोट की चोट की। जिसमें एक लाख दो हजार 421 पुरूषों ने वोट डाला। तो 84 हजार 407 महिलाओं ने वोट डाला। इस दौरान खैर के जाट बाहुल्य मालव, ऊसरा, घरबरा, हामिदपुर, बैना, बुढ़ाका, स्यारौल, मानपुर, सुबूपुर, बाजौता, दमुआंका आदि क्षेत्र के मतदान केन्द्र में खूब वोट पड़े। वहीं ब्राहाम्ण बाहुल्य कहे जाने वाले खैर के बाईसी गांव में आने वाले अर्राना, चौधाना, ऊंटवारा, हैबतपुर, नायल के अलावा पिसावा क्षेत्र में भी मतदान खूब वोट पड़े।
0-टॉप-10 मतदान-सबसे ज्यादा मतदान
1-कम्पोजिट अपर प्राइमरी स्कूल, नायल-1323-801
2-जूनियर हाईस्कूल, टप्पल-1331-774
3-कम्पोजिट अपर प्राइमरी स्कूल, फतेहपुर माजरा, टप्पल-1171-720
4-अपर प्राइमरी स्कूल, फऊजांका-1256-728
5-प्राइमरी स्कूल, रतनपुर माजरा, गौमत-1351-788
6-प्राइमरी स्कूल, गौमत-1244-737
7-कम्पोजिट अपर प्राइमरी स्कूल, अर्राना-1298-709
8-पंचायतघर, चौधाना-1360-716
9-जूनियर हाईस्कूल, सहजपुरा-1306-741
10-प्राइमरी स्कूल, नूरपुर माजरा, टप्पल-122-652
0-टॉप-10 मतदान-सबसे कम मतदान
1-प्राइमरी स्कूल, पीपली माजरा, कड़ियापुर कराह-405-198
2-प्राइमरी स्कूल, निसूजा-419-201
3-प्राइमरी स्कूल बीड़ा की गड़ी, माजरा मड़राक-479-207
4-प्राइमरी स्कूल, मड़ी माजरा, महागौरा-583-219
5-प्राइमरी स्कूल, खेड़िया जुलू-497-222
6-प्राइमरी स्कूल बारीकागढ़ी, माजरा सालपुर-625-249
7-सालपुर इंटर कॉलेज, सालपुर-711-252
8-दनकौर देवा हायर सेके.स्कूल, नांगल कलान-552-262
9-प्राइमरी स्कूल, पलसेड़ा-742-271
10-कम्पोजिट अपर प्राइमरी स्कूल, विजना की नगरिया-715-280
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।