Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsViral Video Young Men Assaulted After Commenting on Schoolgirl in Delhi-Kanpur Highway Incident

प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों ने छात्रा पर किया कमेंट, राहगीरों ने निर्वस्त्र कर पीटा

Aligarh News - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर एक छात्रा पर अश्लील कमेंट करने वाले तीन युवकों को राहगीरों ने निर्वस्त्र कर पीटा। घटना गांव चिकावटी के पास हुई। छात्रा के विरोध पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और युवकों की बेरहमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 28 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों ने छात्रा पर किया कमेंट, राहगीरों ने निर्वस्त्र कर पीटा

प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों ने छात्रा पर किया कमेंट, राहगीरों ने निर्वस्त्र कर पीटा - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लोधा क्षेत्र में गांव चिकावटी के पास घटना, वीडियो वायरल

- लाठी-डंडों व पाइप से बेरहमी से की मारपीट, जातिगत आधार पर युवकों की पिटाई की उड़ी अफवाह

लोधा,अलीगढ़। संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव चिकावटी के पास प्रैंक वीडियो बना रहे तीन युवकों ने एक छात्रा पर अश्लील कमेंट कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने तीनों युवकों को बीच रोड पर निर्वस्त्र करके बेरहमी से पीटा। उन्हें गिराकर जमकर लाठी-डंडे व पाइप बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जातिगत आधार पर युवकों की पिटाई की अफवाह उड़ा दी गई। लेकिन, पुलिस ने इससे इनकार किया है। मामले में तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लोधा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी आठवीं की छात्रा है। शनिवार सुबह वह स्कूल के लिए गांव से निकली ही थी कि हाईवे पर प्रैंक वीडियो बना रहे तीन युवक किशोरी पर फब्तियां कसने लगे। किशोरी ने इसका विरोध किया। इस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वीडियो बना रहे तीनों युवकों को घेर लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई। वायरल वीडियो में कुछ लोग युवकों से पकड़कर निर्वस्त्र करके पीटते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग उनका वीडियो भी बना रहे हैं। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और युवकों को बचाया गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने तीनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इनके नाम नगला कलार निवासी छविकांत, राहुल व प्रदीप हैं। उधर, रविवार को वीडियो वायरल हो गया। इसमें कहा गया कि जातिगत आधार पर नारा लगाने पर एक समाज के लोगों ने युवकों की पिटाई कर दी। लेकिन, पुलिस की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। उधर, छात्रा के परिजनों ने भी कोई तहरीर नहीं दी। इसके चलते पुलिस की ओर से थाना लोधा में मुकदमा दर्ज कराया गया।

वर्जन

गांव चिकावटी के पास तीन युवकों द्वारा एक स्कूली छात्रा पर अश्लील कमेंट किए जा रहे थे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने तीनों की पिटाई कर दी। पुलिस की ओर से तीनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में कोई जातिगत मामला सामने नहीं आया है। युवकों की पिटाई के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

संजीव कुमार तोमर, सीओ गभाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें