प्लॉट का सौदा न होने पर युवक का सिर फाड़ा, भाई को भी पीटा
Aligarh News - अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में एक प्लॉट के सौदे को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक के सिर पर तमंचे की बट मारी गई, जिससे उसका सिर फट गया। बीच-बचाव करने पर उसके भाई को भी...

- रोरावर क्षेत्र की घटना, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र में एक प्लॉट का सौदा न होने पर कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट कर दी। तमंचे की बट मारकर सिर फाड़ दिया। बीचबचाव करने पर उनके भाई को भी पीटा। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाहजमाल स्थित मरघट चौराहा गली नंबर सात निवासी माजिद के अनुसार उनके भाई खालिद से तेलीपाड़ा निवासी अमन ने प्लॉट खरीदने की बात की थीं। सही रुपये न देने पर खालिद ने प्लॉट बेचने से मना कर दिया। इसे लेकर अमन खुन्नस मानने लगा। 18 अप्रैल को देररात सवा 10 बजे माजिद तेलीपाड़ा में एक हलवाई की दुकान पर खड़ा था। तभी अमन आया और बोला कि अपने भाई से प्लॉट देने के लिए कहो। माजिद ने कहा कि प्लॉट भाई का है। उसका कोई मतलब नहीं है। इस पर अमन ने गालीगलौज कर दी। विरोध किया तो हाथापाई करने लगा। वहां अमन के भाई साजिद, असरफ, अमन का भतीजा आए और माजिद से मारपीट करने लगे। तमंचे की बट मारकर माजिद का सिर फाड़ दिया। बीचबचाव में आए माजिद के भाई खालिद को भी पीटा। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।