बहिष्कार के बाद सास-दामाद की जोड़ी गायब, पिता को मिली धमकी
Aligarh News - दादों क्षेत्र के नगला मछरिया गांव में चर्चित सास-दामाद को ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया, जिसके बाद वे गायब हो गए। प्रधान के पुत्र को जान से मारने की धमकी मिली और दामाद के पिता को पूरे परिवार के अपहरण...

अजब इश्क दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में चर्चित जोड़ी को ग्रामीणों ने नहीं घुसने दिया
बाद में दोनों वहां से भी चले गए, अब कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं
प्रधान पुत्र के बाद पिता को दी गई पूरे परिवार के अपहरण व जान से मारने की धमकी
दादों (अलीगढ़) संवाददाता।
दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी गांव से गायब हो गई है। न तो लोगों को उनके बारे में कोई जानकारी है और न ही पुलिस को कोई खबर। उधर, प्रधान पुत्र को धमकी मिलने के बाद दामाद के पिता को फोन पर पूरे परिवार का अपहरण व जान से मारने की धमकी दी गई है। रविवार को प्रधान पुत्र व पिता ने तहरीर भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की सपना होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी। 10 दिन बाद दोनों लौटे, जिसके बाद सपना ने पति के साथ रहने से मना कर दिया। पुलिस ने उसे राहुल के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार दोनों गांव नगला मछलिया पहुंचे तो उनका बहिष्कार कर दिया गया। राहुल के पिता होरीलाल ने ये तक कह दिया कि उनके लिए बेटा मर गया। इसी बीच प्रधान पुत्र विनीत कुमार को धमकी मिली। उन्होंने तहरीर में कहा है कि 18 अप्रैल को 08:47 बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को रिकॉर्डिंग भी दी। ट्रू कॉलर पर पालीमुकीमपुर क्षेत्र के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। उधर, होरीलाल ने भी तहरीर दी है। इसमें कहा है कि 18 अप्रैल को 08:37 बजे फोन आया। नाम बताते ही उसने गालीगलौज शुरू कर दी। बोला कि पूरे परिवार को उठाकर ले जाऊंगा। राहुल के अलावा उसके भाइयों व घर की बहन-बेटियों को भी जान से मार दूंगा। इंस्पेक्टर दादों सुनील कुमार तोमर ने बताया कि दोनों ने तहरीर दी हैं। इसकी जांच कराई जा रही है।
-------------------------
पड़ोस में काटी थी रात
गांव में न घुसने देने के बाद सास-दामाद ने पड़ोस के गांव नगला अचला में रात काटी थी। यहां से दोनों कहां चले गए, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि गांव में चर्चा है कि दोनों तीन-चार किलोमीटर के दायरे में रह रहे हैं। गांव में दोनों के बहिष्कार के बाद सामाजिक दंड देने के लिए पंचायत की भी तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।