Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Video of Nurse Demanding Money at District Women s Hospital Goes Viral

वायरल वीडियो: मरीज डिस्चार्ज पर 100 रुपये लेने का वीडियो वायरल

अलीगढ़ के जिला महिला अस्पताल में पूजा नाम की मरीज के परिवार ने स्टाफ नर्स द्वारा डिस्चार्ज के नाम पर 100 रुपये मांगने का वीडियो बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएस ने नर्स को चार्जशीट जारी की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 6 Sep 2024 01:54 PM
share Share

-वार्ड में भर्ती पूजा नाम के मरीज के परिवारजनों ने बनाया वीडियो -दो मिनट एक सेकेंट के वीडियो में स्टाफ नर्स पैसे मांगते हुए मिली

-पैसे सामने बैठक इंचार्ज स्टाफ नर्स ने अपने जब में रखा, नहीं दी कोई पर्ची

फोटो संख्या :

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जिला महिला अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ ने जहां एक दिन पहले मानवीयता का परिचय देकर वाहवाही लूटी थी, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को डिस्चार्ज के नाम पर स्टाफ नर्स द्वारा धन उगाही ने खूब किरकरी कराई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने स्टाफ नर्स को चार्जशीट देते हुए तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर दी है।

जिला महिला अस्पताल का दो मिनट एक सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मरीज के परिजन के द्वारा अस्पताल में हो रही धन उगाही से क्षुब्ध होकर बनाया गया है। कहने के अस्पताल में उपचार फ्री में है, मगर मरीजों को भीतर खाने में स्टाफ के द्वारा आर्थिक शोषण किया जाता है। इसकी शिकायत पहले भी मिली है, मगर वारयल वीडियो ने प्रमाणित कर रहा है। वीडियो में व्यक्ति वार्ड से कैमरा आन कर स्टाफ के कार्यालय पहुंचता है। जहां बैठी इंटरशिप पास खड़ी महिला से डिस्चार्ज के नाम पर 100 रुपये मांगती है। उसके बाद वह रुपये सामने बैठी स्टाफ नर्स को देती हैं, जो रुपये को अपने जेब में रखती दिखाई देती है। इसके बाद वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का नंबर आता है। डिस्चार्ज होने वाली मरीज का नाम पूजा बताते हुए वह खुद 100 रुपये सामने बैठी स्टाफ नर्स को देता है। इस वीडियो के वायरल होने से अस्पताल की साख पर सवाल खड़ा हो गया? एक ओर सरकार मरीजों का फ्री में उपचार कराने का दंभ भर रही, वहीं अस्पताल स्टाफ मरीजों का शोषण की धन की उगाही में जुटे हैं। बताया जाता है कि रुपये लेने वाली स्टाफ नर्स का अभी छह माह पहले की एनएचएम से तैनाती हुई थी। इतने कम समय में ही महिला ने वसूली शुरू कर दी।

वर्जन

अस्पताल में भर्ती मरीज को डिस्चार्ज के नाम पर 100 रुपये का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में संबंधित स्टाफ नर्स को चार्जशीट जारी किया गया है। इसकी जांच के लिए डॉ. पीके शर्मा, डॉ. रजनी के नेतृत्व में तीन सदस्यी कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। डॉ. मो तैय्यब खान, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें