Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsVeterinary Officers Fail to Provide Livestock Slaughter Records in Aligarh

आठ पशु चिकित्साधिकारी नहीं दे पाए पांच माह के पशु कटान का रिकार्ड

Aligarh News - अलीगढ़ में आठ पशु चिकित्साधिकारी पिछले पांच महीनों के दौरान पशु कटान का रिकार्ड नहीं दे पाए हैं। मीट फैक्ट्रियों में अनियमितताओं की जांच के दौरान, सीवीओ ने दो दिन के भीतर रिकार्ड उपलब्ध कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on

आठ पशु चिकित्साधिकारी नहीं दे पाए पांच माह के पशु कटान का रिकार्ड -आठ मीट फैक्ट्रियों में कितने पशु काटे गए, निरीक्षण रिकार्ड का रिकार्ड है देना

-सीवीओ ने रिकार्ड नहीं देने वाले पशु चिकित्साधिकारियों से दो दिन में रिकार्ड मांगा

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। शहर में चर्बी की तीव्र दुर्गन्ध फैलने के दौरान कई मीट फैक्ट्रियों की जांच में अनियमिताएं मिल चुकी हैं। वहीं अब आठ मीट फैक्ट्रियों में तैनात पशु चिकित्साधिकारी बीते पांच माह में हुए पशु कटान का रिकार्ड नहीं दे पा रहा है। सीवीओ ने आठों पशु चिकित्साधिकारियों से दो दिन में रिकार्ड मांगा है।

मीट फैक्ट्रियों में पशु कटान में अनियमिताओं को लेकर बीते दिनों उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की गई। सीवीओ डा. एएन शुक्ला द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि जांच के दौरान संज्ञान में आया कि शासनादेश के नियम-7 का अनुपालन आठ पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार मीट इकाई में प्रत्येक माह वध किए गए पशुओं की संख्या, जारी किए गए प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति, जमा कराये गये शुल्क व निरीक्षण फीस का विवरण सीवीओ को उपलब्ध कराने एवं उसकी एक प्रति अपने कार्यालय में भी सुरक्षित रखना चाहिए। शासन द्वारा निर्धारित इस व्यवस्था के अन्तर्गत जारी किए गए प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति उपलब्ध नहीं करायी जा रही है जो कि शासनादेश का उल्लंघन है।

0-अगस्त से दिसंबर 2024 तक का मांगा गया रिकार्ड

सीवीओ ने अगस्त से दिसम्बर 2024 तक जारी प्रमाण पत्र (स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं शिपमेंट प्रमाण पत्र) आदि रिकार्ड दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। वहीं पशु चिकित्साधिकारी गोण्डा को छोडकर किसी भी पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए हैं।

0-इनके द्वारा नहीं दिया गया रिकार्ड

-पशु चिकित्साधिकारी ऊटवारा नामित मैं. अल तबारक फ्रोजन फूड्स

-पशु चिकित्साधिकारी पनैठी नामित मै. एचएमए इंडिया लिमि.

-पशु चिकित्साधिकारी हरौथा नामित मै. फ्रिगेरियो कन्जर्वा अल्लाना लि.

-पशु चिकित्साधिकारी काजिमाबाद नामित मै. फ्रिगेरियो कन्जर्वा अल्लाना लि.यूनिट-2

-पशु चिकित्साधिकारी अमरौली नामित मै. अलहसन एग्रो फूड प्रालि.

-पशु चिकित्साधिकारी छेरत नामित मै. अलहम्द एग्रो फूड प्रोड्क्टस

-पशु चिकित्साधिकारी साधु आश्रम नामित मै. फेयर एक्सपोर्ट प्रा.लि.

-उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नामित मै. अलदुआ फूड प्रोसेसिंग प्रालि.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें