पूर्व सैनिकों ने मनाया होली महोत्सव
Aligarh News - अलीगढ़ में जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति ने गायत्री नगर कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में पूर्व सैनिकों और वीर मातृशक्ति ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। लगभग...

फोटो... अलीगढ़। जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति ने गायत्री नगर कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। संगठन महामंत्री धर्मेंद्र नादर ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन के पूर्व सैनिक एवं वीर मातृशक्ति शामिल रहीं। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कैप्टन आरपी पचौरी, हवलदार प्रेमपाल सिंह, हवलदार मनु वर्मा, सूबेदार मेजर अजय सिंह, सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह ने होली की शुभकामनाएं दीं। वयोवृद्ध पूर्व सैनिक विजेंद्र गोयल, सूबे. ध्यानपाल सिंह कोषाध्यक्ष, प्रेमपाल सिंह, सूबेदार लक्ष्मीराज तोमर, सूबेदार मुनेश पाल सिंह, सूबेदार धर्मवीर सिंह, एसपी राठी, धर्मेंद्र सिंह संगठन मंत्री, धर्मेंद्र नादर संगठन महामंत्री, बलविंदर सिंह उपाध्यक्ष, रघुराज सिंह, जीत सिंह, कृष्ण कुमार, रामवीर सिंह, किशोर कुमार, शिव कुमार, सत्यवीर सिंह, रूम सिंह, सत्य प्रकाश सिंह समेत करीब 50 पूर्व सैनिक पत्नी समेत उपस्थिति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।