कल 16 केंद्रों, 24 बूथों पर 2400 कोरोना वॉरियर को टीका
नोट अभी और खबर आएगी अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ जनपद में 22
अलीगढ़ जनपद में 22 जनवरी को कोरोना महामारी के खिलाफ होने वाले टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने माइक्रो प्लान में सुधार करते हुए 16 टीकाकरण केंद्र बनाएं है। ग्रामीण और शहर के 16 केंद्रों पर 24 बूथ बनाए जाएंगे। पहले दिन के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में दस टीकाकरण केंद्र तो शहरी क्षेत्र में छह टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में अगले में चरण में टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को किया जाना है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग अपने माइक्रो प्लान के साथ टीकाकरण के केंद्र से लेकर कर्मचारियों की सूची तक तैयार कर ली है। 22 जनवरी के टीकाकरण के लिए केंद्रों को चयन कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के दस सीएचसी यानि धनीपुर, छर्रा, बिजौली, हरदुआगंज, जवां, अतरौली, अकराबाद, चंडौस, गोंडा व इगलास सीएचसी और शहर के अर्बन पीएचसी नगला तिकोना, पला साहिबाबाद, जमालपुर, पुष्प बिहार, दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय, और महिला अस्पताल, मलखान सिंह को सूची में शामिल किया है। इन सभी केंद्रों पर 2400 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र के हर बूथ पर सौ- सौ लोगों को कोरोना का टीका लगेगा।
किस केंद्र पर कितने बूथ बनेंगे
टीकाकरण केंद्र बूथ
हरदुआगंज सीएचसी 3
इगलास सीएचसी 3
गोंडा 2
अकबराबाद 2
अतरौली 3
बिजौली 2
बंडौस 3
छर्रा 3
जवां 2
जिला अस्पताल 1
28 और 29 को बदल जाएगी केंद्रों की संख्या
अलीगढ़ जिले में तीसरे और चौथे दिन के टीकाकरण के लिए केंद्र और बूथों की संख्या में बदलाव किया गया है। 28 जनवरी को हरदुआगंज में दो बूथ, इगलास में तीन, गोंडा में दो, अकबराबाद में दो, अतरौली में तीन, बिजौली में दो, चंडौस में दो, छर्रा में तीन, जवां में दो, महिला अस्पताल में एक, दीन दयाल में एक बूथ बनाया गया है। वहीं 29 जनवरी को इन केंद्रों के साथ नगला तिकोना, जमालुपर, पुष्प विहार और पला साहिबाबाद में एक - एक केंद्र बनाए गए हैं।
किस केंद्र पर कितनों का टीका
अलीगढ़ जनपद में 22, 28 और 29 तक कोरोना महामारी के खिलाफ होने वाले टीकाकरण में 7201 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड का टीका लगाया जाना है। प्रत्येक केंद्र पर तीन दिन में कितने लोगों को टीका लगेगा इसकी सूची तैयार कर ली गई है। हरदुआगंज में 702, इगलास में 817, गोंडा में 467, अकराबाद में 507, अतरौली में 900, बिजौली में 608, चंडौस में 723, छर्रा में 937, जवां में 632, जिला अस्पताल में 246, महिला अस्पताल में 142, दीन दयाल में 220 नगला तिकोना में 100, जुमालपुर में 100, पुष्प विहार में 100, पला साहिबाबाद में 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।
अगले चरण में होने वाले टीकाकरण के स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को 16 टीकाकरण केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए हैं। जहां दूसरे दिन 2400 स्वास्थ्य कर्मियों कोविड का टीका लगेगा। साथ ही मलखान सिंह जिसा अस्पताल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया। जहां दो दिन में 246 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
डॉ. बीपी सिंह कल्याणी, सीएमओ अलीगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।