Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUttar Pradesh Government Launches Chief Minister Young Entrepreneur Development Scheme for Ages 21-40

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में पंजीकरण को लगा शिविर

Aligarh News - अलीगढ़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत पंजीकरण कैंप लगाया गया। 21 से 40 वर्ष के युवक-युवतियों को 5 लाख तक का ऋण मिलेगा। सरकार ब्याज की 4 वर्ष तक प्रतिपूर्ति करेगी। पंजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

-21 से 40 साल तक आयु के लोग इस योजना के तहत कर सकेंगे आवेदन फोटो..

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

विकास भवन में शुक्रवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में पंजीकरण को कैंप लगाया गया। शिविर में पंजीयन को लेकर भीड़ लगी रही।

उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के कम से कम आठवीं पास एवं कोई भी तकनीकी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त युवक-युवतियों को बैंकों के माध्यम से अपना उद्योग अथवा सेवा क्षेत्र की गतिविधि प्रारंभ करने के लिए 05 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण में लगने वाले ब्याज की 4 वर्ष तक प्रतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी साथ ही 10 प्रतिशत मार्जिन मनी का भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत सीजीटीएमएसई कवरेज के लिए लगने वाले शुल्क की प्रतिपूर्ति भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवाओं को योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए विकास भवन में 16 जनवरी से शिविर लगाया गया है जोकि आगामी दिनों में भी आयोजित किया जाएगा। पात्रता की श्रेणी में आने वाले msme.up.gov.in या diupmsme.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदक के पास आधार नंबर, आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के प्रमाण पत्र, पैन कार्ड अनिवार्य रूप से होने चाहिए। योजना से संबंधित परियोजना रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें