Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUttar Pradesh Chief Minister Launches Young Entrepreneur Development Scheme with Registration Help Desks

सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में रजिस्ट्रेशन को खुलेंगे हेल्प डेस्क

Aligarh News - सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में रजिस्ट्रेशन को खुलेंगे हेल्प डेस्क अलीगढ़। मुख्यमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 15 Jan 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on

सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में रजिस्ट्रेशन को खुलेंगे हेल्प डेस्क अलीगढ़। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाख जी. द्वारा की गई। उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के कम से कम आठवीं पास एवं कोई भी तकनीकी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त युवक-युवतियों को बैंकों के माध्यम से अपना उद्योग अथवा सेवा क्षेत्र की गतिविधि प्रारंभ करने के लिए 05 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋण में लगने वाले ब्याज की 4 वर्ष तक प्रतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी साथ ही 10 प्रतिशत मार्जिन मनी का भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। डीएम ने जिला उद्योग केंद्र व कौशल विकास मिशन के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग द्वारा योजना में आवेदन न कराने पर जिलाधिकारी ने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निदेशक आरसेटी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, प्रधानाचार्य उप महाप्रबंधक सिक को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रत्येक सरकारी व निजी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में रोस्टर निर्धारित कर कैंप आयोजित करें। उन्होंने विकास भवन सहित सभी विभागों में हेल्प डेस्क व रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए जाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें