बरेली में 19 जनवरी को बड़ी संख्या में व्यापारी भरेंगे हुंकार
Aligarh News - अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बरेली में
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक बरेली में 19 जनवरी रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की अध्यक्षता में होगी। प्रांतीय महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी माहेश्वरी ने शुक्रवार को बताया कि सैकड़ों की संख्या में 85 जिलों के पदाधिकारी व्यापारी बैठक में भाग लेने पूरे प्रदेश से आ रहे है।
अलीगढ़ से भी काफी बड़ी संख्या में व्यापारी विभिन्न समस्याओं को ले कर हुंकार भरेंगे। इस की तैयारी पूरी कर ली गई है। 19 जनवरी की सुबह 6 बजे आगरा रोड केपी इंटर कॉलेज से व्यापारी रवाना होंगे। बैठक में 1 फरवरी को आने वाले बजट में आयकर एवं जीएसटी में सुझाव पर चर्चा की जाएगी। बिजली वितरण कंपनियों के निजी कारण से होने वाली व्यापारियों की दिक्कतों व खर्च बढ़ने पर भी विचार होगा। किसी भी हालत में जनता पर किसी तरह के बोझ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा फर्जी छापों पर भी चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।