Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUpgradation of 25 and 50 Meter Rifle Ranges at Chandaukha Shooting Range in Aligarh

चंदौखा शूटिंग रेंज में 25 व 50 मीटर राइफल रेंज का होगा उच्चीकरण

Aligarh News - अलीगढ़ के चंदौखा शूटिंग रेंज में 25 और 50 मीटर राइफल रेंज का उच्चीकरण किया जाएगा। डीएम संजीव रंजन ने रेंज का निरीक्षण किया और एडीएम सिटी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वर्तमान में रेंज में 50...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 6 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
चंदौखा शूटिंग रेंज में 25 व 50 मीटर राइफल रेंज का होगा उच्चीकरण

चंदौखा शूटिंग रेंज में 25 व 50 मीटर राइफल रेंज का होगा उच्चीकरण अलीगढ़। शूटिंग रेंज चंदौखा का गुरूवार को डीएम संजीव रंजन द्वारा निरीक्षण किया गया। मुख्य प्रशिक्षक नरेन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि शूटिंग रेंज में अब तक कुल 50 पंजीकरण हुए हैं जबकि वर्तमान में लगभग 08-10 नियमित एवं अनियमित प्रशिक्षणार्थी आते हैं। डीएम ने 25 व 50 मीटर राइफल रेंज के उच्चीकरण के लिए एडीएम सिटी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डीएम ने भी राइफल से लक्ष्य पर निशाना साधा।

0-कलक्ट्रेट में आज और कल लगेगा महिला बाजार

अलीगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 07 व 08 मार्च को कलैक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगाकर महिला बाजार लगाया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार बताया कि आमजन महिला बाजार में खरीददारी कर सकते हैं।

0-नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों की निकाली लॉटरी

अलीगढ़। नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। योजना में 35 पुरूष आवेदकों के सापेक्ष 09 एवं 51 महिला आवेदकों में से 26 महिला गौपालक लाभार्थियों का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। डीएम ने कहा कि सरकार खेती-बाड़ी में लगे किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के लिए गंभीर है। योजना में 02 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय की इकाई स्थापना के लिए 80 हजार रूपये तक का अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। डीएम ने सीवीओ डा. दिवाकर त्रिपाठी को निर्देशित किया कि वह चयनित गौपालकों को स्थानीय जलवायु को ध्यान में रखते हुए साहीवाल एवं थारपारकर ब्रीड की गाय लाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान डीडीओ आलोक आर्य, एडी इफोर्मेशन संदीप कुमार, डीएसटीओ चन्द्रभान चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।