अपडेट.... फिल्मी अंदाज में सिपाही को बोनट पर उठा ले गए बदमाश
Aligarh News - -टप्पल क्षेत्र में सिपाही को बोनट पर खींचते हुए हो गए फरार -घटना
-टप्पल क्षेत्र में सिपाही को बोनट पर खींचते हुए हो गए फरार
-घटना के बाद क्षेत्र में मची अफरा तफरी, पुलिस ने की नाकेबंदी
टप्पल। हिन्दुस्तान संवाद।
टप्पल क्षेत्र में गुरुवार को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिस को चमका दिया और जांच के लिए गाड़ी रोकने वाले सिपाही को चलती गाड़ी में बोनट पर बैठा लिया। सिपाही को बदमाश काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए और आगे जाकर सिपाही को छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। वहीं बदमाशों की पकड़ के पुलिस पुलिस ने नाकेबंदी भी की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हामिदपुर तिराहे पर करीब 2 घंटे से एक स्विफ्ट गाड़ी खड़ी है। जिसमें दो लोग व एक महिला मौजूद है जो संदिग्ध है। थोड़ी देर बाद महिला गाड़ी में से उतर कर किसी टेंपो में बैठ गई है और स्विफ्ट गाड़ी टेंपो के पीछे पीछे चल रही है। सूचना पर पुलिस ने गाड़ी को टप्पल थाने के सामने रोकना चाहा, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बजाय फिल्मी अंदाज में पुलिस के एक सिपाही को बोनट पर रखकर काफी दूर तक खींच ले गए। कुछ दूरी पर आगे जाकर सिपाही को बोनट से फेंक दिया और तेज रफ्तार में गाड़ी यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गई। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों का बहुत दूर तक पीछा किया, लेकिन अंत में उन्हें नाकाम ही वापस लौटना पड़ा। इससे पहले भी टप्पल थाना क्षेत्र में थाने के दरोगा को ऐसे ही बोनट पर रखकर बदमाश खींच ले गए थे जो टप्पल क्षेत्र के नूरपुर रास्ते पर छोड़ा था। घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में पहुंची लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई। कि जब पुलिस बदमाशों के सामने लाचार है तो आमजनों कैसे सुरक्षित रहेंगे। हालांकि इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।