अपडेट..... हरदुआगंज

दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेजा हरदुआगंज।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 30 Oct 2020 09:25 PM
share Share

दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेजा

हरदुआगंज। हरदुआगंज पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी हसनैन पुत्र जान मुहम्मद निवासी ग्राम वैटा थाना सहावर कासगंज के खिलाफ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने व दुष्कर्म करने की रिपोर्ट हरदुआगंज थाने में दो माह पूर्व दर्ज कराई थी। लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया था तथा मेडिकल व बयान दर्ज करा दिये थे। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक कपिल मलिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कि आरोपी बैरामगढ़ी पुलिया पर कहीं जाने के लिए खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा चालान कर जेल भेज दिया।

---------------

जिला पंचायत सदस्य ने कन्या इंटर कालेज व सड़क निर्माण की मांग

हरदुआगंज। हरदुआगंज देहात ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण सामुदायिक विकास केंद्र हरदुआगंज देहात पहुंचे। इस दौरान उनसे इलाके में कन्या इंटर कालेज व सड़क निर्माण की मांग की गई। जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमारी अपने पति वीरपाल सिंह दिवाकर के साथ पहुंची। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी कुछ मांगें रखीं जिसमें दूर दराज के गांवों से हरदुआगंज पढ़ने आ रही बेटियों के लिए एक कन्या इण्टर कालेज के निर्माण की मांग की। गांव बैरामगढ़ी में प्राथमिक विद्यालय निर्माण, गांव इब्राहीमाबाद में शमशान भूमि से ठाकुर बाबा के मठ तक खरंजा निर्माण निर्माण की मांग की। गांव कोंडरा में आबादी के गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की भी मांग की। जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही इलाके की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

फोटो ०३ गांव हरदुआगंज देहात में प्रमुख सचिव के समक्ष मांगें रखती जिला पंचायत सदस्या दुर्गेश कुमारी व अन्य।

------------------

जलाली क्षेत्र के बाग में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त

जलाली/हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के कस्बा जलाली में गुरुवार सुबह अमीनाबाद रोड पर आम के बाग में मृत मिले अज्ञात युवक की शुक्रवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। अज्ञात युवक का शव गुरुवार को लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। पंचनामा भरवा कर अलीगढ़ मोर्चरी में रखवा दिया था। अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि आम के बाग में पेड़ से लटके मिले युवक की अभी शिनाखत नहीं हो पायी है। नियमानुसार शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाता है। उसके बाद पोस्टमार्टम की कराया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें