यूपी बोर्ड परीक्षा : बोर्ड परीक्षा के लिए अब लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी
यूपी बोर्ड परीक्षा : बोर्ड परीक्षा के लिए अब लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी -विभाग
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। जिसके लिए विभाग ने सभी कालेजों से उनके संस्थान के कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।
जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में कुल 169 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। फाइनल केंद्रों की सूची बोर्ड की ओर से जल्दी ही जारी की जाएगी। ऐसे में विभाग ने केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक की ड्यूटियां लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड के निर्देशानुसार अब सभी राजकीय, एडेड और वित्तवहीन संस्थानों से शिक्षा विभाग ने उनके प्रिंसिपल, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जानकारी मांगी है। जिससे कि परीक्षा के दौरान आवश्यकता अनुसार उनकी ड्यूटी लगाई जा सके और रिजर्व में रखा जा सके। यह सूचना सभी को तत्काल विभाग को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करानी होगी।
प्रधानाचार्यों की बैठक 25 से
परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसके लिए अब प्रधानाचार्यों की बैठक की जाएगी। 25 फरवरी को हीरालाल बारहसैनी इंटर कालेज में खैर और कोल तहसील के सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक होगी। जिसके बाद 27 को इगलास, गभाना और अतरौली के केंद्रों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11:30 से 1 बजे तक होगी, जिसमें परीक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी।
नकलविहीन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। जल्दी ही कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारियां तय कर दी जाएंगी। तहसीलवार प्रधानाचार्यो की बैठक करके उन्हें बोर्ड से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी।
-डॉ धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।