Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsUday Premier League Season 4 Uday Light Advances to Finals After Semi-Final Victory

उदय इलाइट और सोलर किंग के बीच फाइनल आज

Aligarh News - - दूसरे सेमीफाइनल में उदय लाइट ने दर्ज की जीत - दुधिया रौशनी में ईडन

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 12 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
उदय इलाइट और सोलर किंग के बीच फाइनल आज

फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि) उदय के तत्वाधान में उदय प्रीमियर लीग सीजन चार का दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को डीएस कॉलेज के मैदान पर खेला गया। जिसमें उदय लाइट ने जीत दर्जकर फाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार शाम ईडन पार्क ग्राउंड पर सोलर किंग और उदय लाइट के बीच के फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार को उदय डायमंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदय डायमंड 14 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 102 रनों का लक्ष्य दिया। अनुज ने 21 गेंद में 7 चौके 2 छक्के की सहायता से 48 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलाइट 11 की टीम के कप्तान आशीष राजा ने 19 गेंदों में 5 चौके 5 छक्के की सहायता से 53 रन बनाए। मनीष मैक्स के महत्वपूर्ण 45 रनों से दोनों ओपनर नाबाद रहे। 7.1ओवर में मैच अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच आशीष एवं इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द डे अनुज को चुना गया। एम्पायरिंग सुमित गोटेवाल, रामेश्वर गुप्ता, स्कोरिंग दिवाकर वार्ष्णेय, प्रेरित गुप्ता, श्याम सर्राफ, विश्वास लल्ला, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, तरुण सैमसंग, यश जलाली, मनीष मैक्स ने की। इस अवसर पर सज्जू, राहुल गुप्ता स्क्रैप, संदीप घी, शैलू प्रधान, मिलिंद वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, लकी बालाजी, अंकित वार्ष्णेय, राजा पीएल, मनीष डिब्बा, सौरभ कैपिटल, शैलू प्रधान, सौरभ आर० जोन०, सुमित नौरतन, विशाल, लव गुप्ता, सुमित एस के, मोहित स्क्रैप, सुमित सकरनी, आशीष राजा, मनीष मैक्स, भरत गुप्ता, मुदित, कमल बाबा, प्रेरित वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय, गौरांग, मनीष नीलगिरी, प्रवीन, युगल वार्ष्णेय, मिलन वार्ष्णेय, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय, अनुज दीप, पंकज बोहरे, शेखर बालाजी, आशीष नेपकिन, सुमित साइंटिफिक, सौरभ आर जोन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें