दीवार के नीचे दबकर दो बच्चियों की उपचार के दौरान मौत
Aligarh News - ---बुधवार को टप्पल के गांव नरवारी में बुधवार की देर शाम हुई थी घटना
---बुधवार को टप्पल के गांव नरवारी में बुधवार की देर शाम हुई थी घटना
--दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब गई थी दो बालिकाएं
फोटो...सात वर्षीय निशा का फाइल फोटो..
फोटो.. डेढ़ वर्षीय आनिया का फाइल फोटो..
टप्पल। टप्पल क्षेत्र के गांव नरवारी में बुधवार की देर शाम दीवार गिरने से दो बच्चियां दब गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर दौड़े। दोनों बच्चियों इनमें निशा और आनिया को मलबे से बाहर निकाला। आनन फानन में घायल बच्चियों को सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया। वहां से निशा को जिला गौतमबुद्ध नगर के कैलाश हास्पिटल तथा आनिया को अलीगढ़ मैडीकल ले गए। जहां उपचार के दौरान दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। बच्चियों की मौत से परिवार में मातम है।
बच्चियों के पिता खैरु ने बताया कि पशुओं के लिए एक टीन शैड कमरा बना हुआ है। जिसमें हम बुधवार की देर शाम भूसा भर रहे थे। दोनों बच्चियां दीवार के पास खडीं थी। अचानक दीवार गिरने से दोनों बच्चियां इनमें सात वर्षीय निशा व डेढ़ वर्षीय आनिया दबकर गम्भीर घायल हो गयीं। गुरुवार को दोनों बच्चियों के शवों को दफना दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।