Tricolor Rally Canceled in Chandos After BJP Worker Dies in Accident चंडौस में तिरंगा यात्रा की स्थगित, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTricolor Rally Canceled in Chandos After BJP Worker Dies in Accident

चंडौस में तिरंगा यात्रा की स्थगित

Aligarh News - चंडौस में 20 मई को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा रद्द कर दी गई है। यह निर्णय भाजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के कारण लिया गया। मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 20 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
चंडौस में तिरंगा यात्रा की स्थगित

चंडौस। कस्बा में 20 मई को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को रद्द कर दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। इसमें अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम सहित अन्य को आमंत्रित किया गया था। इसी बीच कस्बा के भाजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी गई। ये जानकारी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप शर्मा ने दी है। ------------- चंडौस में घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म चंडौस। क्षेत्र के गांव में एक युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।

घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। पुलिस ने आरोपी अरविंद उर्फ लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मंगलवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा। ------------ टैक्टर से बाइक टकराने पर मारपीट चंडौस। कस्बा के डावर रोड पर ट्रैक्टर के पीछे से आ रही बाइक टैक्टर से टकराकर गिर गयी। इस पर बाइक सवार युवक ने ट्रैक्टर चालक उदयवीर पुत्र प्रेमपाल सिंह से गाली-गलौज कर दी। इसी बीच युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य युवकों से मारपीट कर दी। मारपीट में तीनों युवक घायल हो गए। इस दौरान कुछ राहगीर वीडियो बनाने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। पीड़ित उदय पुत्र प्रेमपाल सिंह ने घटना की तहरीर पांच नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।