गायक आयुष सक्सेना को दी श्रद्धांजलि
Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से सोमवार को

फोटो.. अलीगढ़। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से सोमवार को मैरिस रोड धर्मपुर कोर्टयार्ड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गायक आयुष सक्सेना के असामयिक निधन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विवेक बंसल ने कहा कि आयुष सक्सेना के असमय निधन से बहुत स्तब्ध हूं। उनके इस कदम से मां-बाप पत्नी और बच्ची को भी पीड़ित किया। वर्तमान में मोबाइल का बहुत अधिक प्रचलन नई पीढ़ी को एकांकी बनाता जा रहा है। आगे चलकर नई पीढ़ी सामाजिक नहीं रह पाएगी। जरूरत है कि हम परिवार में, दोस्तों में, साथ बैठकर अपने विचारों को साझा करें। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि आयुष सक्सेना का इस छोटी सी उम्र में यूं चले जाना हम सबके लिए बहुत ही पीड़ा दायक है।
शायर जॉनी फास्टर ,संगीत निदेशक शरद गुप्ता, अनिल वर्मा, संस्कार भारती के अनिल नवरंग ,केपी सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ,सचिव देवेंद्र सक्सेना, आर एस इण्टर कॉलेज के प्रबंधक सुभाष सक्सेना, तानसेन संगीत विद्यालय के निदेशक सिराज शेख ,एक्सीलेंस क्लासेस के राहुल अग्रवाल, दीप किशोर सक्सेना, मयंक महेश्वरी, जीवनलाल शर्मा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संजय जैन, अमित राठी, जाकिर, पवन गुप्ता, प्रांजल माहेश्वरी, मृदुल शांडिल्य, कमल कुलश्रेष्ठ, संदीप सक्सेना, आलोक गुप्ता, चौधरी वीरेंद्र सिंह, ज्ञानू पंडित, हिम्मांशु अग्रवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।