Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Trial Update BJP Legislator Anil Parashar s Shooting Case Enters Debate Phase

भाजपा विधायक पर हमले में गवाही पूरी, बहस आज

भाजपा विधायक पर हमले में गवाही पूरी, बहस आज सब हेड... रिश्तेदार ने आपसी खुन्नस

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 18 Sep 2024 01:57 PM
share Share

भाजपा विधायक पर हमले में गवाही पूरी, बहस आज सब हेड...

रिश्तेदार ने आपसी खुन्नस में कराया गया था विधायक बनने से पहले अनिल पाराशर पर हमला

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।

विधायक निर्वाचित होने से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाराशर पर हुए हमले के मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यह मुकदमा अब बहस में विचाराधीन है और बृहस्पतिवार को बहस के लिए तारीख नियत है। जल्द बहस की प्रक्रिया पूरी होती है तो जल्द ही मुकदमे में निर्णय भी आने की उम्मीद है।

ये घटना अगस्त २०१२ की है। उस समय तक वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजयुमो के पूर्व महानगर अध्यक्ष के रूप में पहचान रखने वाले अनिल पाराशर को गोली मारी गई थी। ये घटना उस समय हुई थी, तब वे अपने बेटे के साथ अपने गेस्टहाउस से घर जा रहे थे। तभी प्रोफेसर कॉलोनी में बाइकर्स ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली उनकी कनपटी को छूते हुए निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। बता दें कि मूल रूप से सुरेंद्र नगर इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी अनिल पाराशर रमेश विहार के सामने साईं विहार में बनाए गए नए मकान में रह रहे थे। मगर घटना के बाद उन्होंने वहां से वापस पुराने मकान में रहना शुरू कर दिया। इस घटना का मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया गया। पुलिस ने सीसीटीवी व मोबाइल सर्विलांस आदि की मदद से अनिल पाराशर के रिश्तेदार मनीष पचौरी पर यह हमला कराने का खुलासा किया। जिसमें दो सुपारी शूटर जितेंद्र व अशोक भी गिरफ्तार हुए। यह घटना आपसी खुन्नस में होना उजागर हुआ। इस मुकदमे का ट्रायल जिला जज की अदालत में चल रहा है। गवाही की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब बृहस्पतिवार को मामले में बहस के लिए तारीख नियत है। डीजीसी फौजदारी चौ.जितेंद्र सिंह के अनुसार बहस प्रक्रिया के बाद निर्णय की तारीख नियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें