Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Transporter Released on Bail After Attack on Manager of Sandeep Gupta s Firm

संदीप गुप्ता के मैनेजर पर हमले में ट्रांसपोर्टर रिहा

अलीगंज में संदीप गुप्ता हत्याकांड के ट्रायल के बीच उनके फर्म के मैनेजर पर फायरिंग हुई। आरोपी ट्रांसपोर्टर राजीव अग्रवाल को जमानत पर रिहा कर दिया गया। घटना 10 अगस्त को हुई, जब पुष्पेंद्र पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 19 Sep 2024 02:10 PM
share Share

संदीप गुप्ता के मैनेजर पर हमले में ट्रांसपोर्टर रिहा अलीगढ़। अलीगंज के बहुचर्चित कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड के मुकदमे के ट्रायल के बीच उनकी फर्म के मैनेजर पर हुई फायरिंग में आरोपी ट्रांसपोर्टर राजीव अग्रवाल जमानत पर रिहा हो गया। बता दें कि ज्ञान सरोवर क्वार्सी निवासी पुष्पेंद्र पांडेय मैसर्स संदीप गुप्ता लाजिस्टिक पर बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। वे 10 अगस्त की देर शाम कासिमपुर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से अपनी फर्म संबंधी काम निपटाकर स्कार्पियो से घर लौट रहे थे। गाड़ी चालक पवन शर्मा चला रहा था। तभी रास्ते में उन पर बाइक सवारों ने फायरिंग की। इस संबंध में मुकदमा दर्जकराया गया, जिसमें संदीप गुप्ता हत्याकांड के मुकदमे के साजिशकर्ता राजीव अग्रवाल, उनके पुत्र अंकुश अग्रवाल व हत्या के मुख्य आरोपी शूटर प्रवीन बाजौता के भतीजे प्रदीप पर हमला कराने का संदेह जताते हुए मुकदमा कराया गया था। इस मामले में पिछले दिनों जवां पुलिस ने राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसे सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई और राजीव अग्रवाल की रिहाईहो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख