Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTraining Program for Village Heads Under National Gram Swaraj Campaign

ग्राम प्रधानों को तकनीकी कार्यों को लेकर दिया प्रशिक्षण

Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत मंगलवार को धनीपुर एवं अकराबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 7 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

फोटो.. अलीगढ़।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत मंगलवार को धनीपुर एवं अकराबाद में ग्राम प्रधानों को तकनीकी कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत के कार्य, प्रधान को पद से हटाए जाना, ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने, महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में, पंचायती राज व्यवस्था एवं संरचना, ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर अशोक तोमर , राजेश राघव, सुनील कुमार, विष्णु पचौरी एवं वरिष्ठ फैकल्टी सीमा चौधरी प्रशिक्षण दिया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक हेमंत कुमार ने ई-ग्राम स्वराज एवं पीएफएमएस के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कार्य किये जाने एवं उससे सम्बंधित भुगतान कैसे किया जाये की जानकारी प्रदान दी। अमरजीत सिंह उपनिदेशक पंचायत की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें