10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रशिक्षु लेखपाल निलंबित
किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत के बाद उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मामले में नायब तहसीलदार,...
10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रशिक्षु लेखपाल निलंबित -एंटी करप्शन की टीम ने बीते दिनों किया था गिरफ्तार
-नायब तहसीलदार, चण्डौस को जॉच अधिकारी नामित
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह को गुरूवार को निलंबित कर दिया गया। वहीं मामले में प्रशासनिक जांच के लिए नायब तहसीलदार , चंडौस को नामित किया गया है।
एंटी करप्शन की टीम ने बीते दिनों शिकायतकर्ता करनवीर सिंह निवासी ग्राम ताजपुर थाना चण्डौस की शिकायत पर तहसील गभाना में कार्यरत प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में थाना जवां मुकदमा पंजीकृत किया गया। अब प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार उप्र सरकारी सेवक आचरण नियमावली व अन्य सुसंगत नियमों का लेखपाल ने उल्लंघन किया है। उनकी कार्यशैली शासन की मंशा व नियमों के प्रतिकूल है। तहसीलदार गभाना की आख्या पर प्रशिक्षु लेखपाल को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।