ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Aligarh News - -क्वार्सी थाना क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास हुआ हादसा अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना

क्वार्सी थाना क्षेत्र के महेशपुर फाटक के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। वह घर से पत्नी की दवा लेने गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वाल्मीकि बस्ती निवासी धर्मेन्द्र कुमार (32) पुत्र पप्पू मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार गुरुवार को मां बाजार गई थी। धर्मेन्द्र घर से पत्नी की दवा लेने निकला था। महेशपुर फाटक के पास पहंुचते ही ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। ट्रैक पर शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। जेब में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने संपर्क किया तो परिजन आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त धर्मेन्द्र के रूप में कर ली। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।