Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTragic Suicide of 22-Year-Old After Argument with Mother in Aligarh

मां की डांट से क्षुब्ध युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Aligarh News - -बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला फाटक के पास हुआ हादसा -तीन बहनों में इकलौता भाई

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 12 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
मां की डांट से क्षुब्ध युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला फाटक के पास रविवार की रात मां की डांट से क्षुब्ध युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। ट्रैक पर शव पड़ा देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बरौला निवासी राहुल कुमार (22) पुत्र बॉबी चालक था। परिवार में तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। परिजनों के अनुसार रविवार की रात वह बाजार से घर पहंुचा था। तभी किसी बात पर मां ने उसे डांट दिया। मां की डांट से नाराज राहुल घर से आ गया।

फाटक के पास ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। ट्रैक पर शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। सोमवार की सुबह परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहंुचे तो शव की शिनाख्त राहुल के रूप में कर ली। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि मां से विवाद होने पर युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें