Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTragic Death of Head Constable After Road Accident in Noida

हादसे में घायल हेड कांस्टेबल की मौत

Aligarh News - हादसे में घायल हेड कांस्टेबल की मौत -गांव जवां सिकंदरपुर निवासी हेड कांस्टेबल हापुड़ में

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 16 March 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल हेड कांस्टेबल की मौत

जवां, संवाददाता। सड़क हादसे में घायल हेड कांस्टेबल की नोएडा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव जवां सिकंदरपुर में किया गया। थाना जवां क्षेत्र के गांव जवां सिकंदरपुर निवासी लेखराज (48) पुत्र खुशीराम जिला हापुड़ में थाना बाबूगढ़ छावनी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 12 मार्च को वे ड्यूटी के बाद अपने आवास के लिए जा रहे थे। रास्ते में गुलावटी-सिकंदराबाद रोड से दो किलोमीटर दूर रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नोएडा स्थित सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार को शव को नोएडा से उनके पैतृक गांव जवां सिकंदरपुर लाया गया। मौके पर सीओ अभय पांडे, थाना जवां से थाना प्रभारी हेमंत मावी मय पुलिस टीम के पहुंच गए। सम्मान के साथ अंतिम सलामी देकर शव का दाह संस्कार किया गया। मृतक हेड कांस्टेबल लेखराज के पास चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। अंतिम संस्कार के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू सूर्यवंशी व अन्य मौजूद रहे।

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें