अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Aligarh News - - जवां थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर हुआ हादसा -डिबाई स्थित रिश्तेदार के यहां

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद जवां थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह डिबाई स्थित रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव गगाईपुर निवासी पुष्पेन्द्र (27) पुत्र रघुवीर सिंह जयपुर स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार रविवार को वह अपने रिश्तेदार के यहां डिबाई के गांव फैजपुर में समारोह में शामिल होने गया था। देर रात बाइक से घर लौट रहा था। अनूपशहर रोड पर पहंुचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
पुष्पेन्द्र बाइक से सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। जेब में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने संपर्क किया तो परिजन आ गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त पुष्पेन्द्र के रूप में कर ली। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी हेमंतमावी ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।