Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTraffic Jam Issue in Aligarh MLC Tariq Mansoor Proposes Bypass Construction

विधान परिषद में उठा अलीगढ़ के यातायात जाम की समस्या का मुद्दा

Aligarh News - विधान परिषद में एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने अलीगढ़ में यातायात जाम की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के शहर में आने से नागरिकों को असुविधा होती है। इसके समाधान के लिए बाईपास निर्माण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 5 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
विधान परिषद में उठा अलीगढ़ के यातायात जाम की समस्या का मुद्दा

विधान परिषद में उठा अलीगढ़ के यातायात जाम की समस्या का मुद्दा -एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने महानगर में बाईपास निर्माण का दिया प्रस्ताव

-कहा, भारी वाहनों के शहर में अंदर आने से नागरिकों को होती है असुविधा

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से प्रतिदिन शहर की जनता सुबह से लेकर शाम तक जूझती है। शहरवासियों की इस समस्या को एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने विधान परिषद में रखा। कहा कि भारी वाहनों के शहर में अंदर आने से नागरिकों को असुविधा होती है। इस समस्या से निजात के लिए महानगर में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव दिया।

शहर में सबसे जाम की समस्या क्वार्सी चौराहे से लेकर दुबे का पड़ाव तक होती है। शहर के लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क रामघाट रोड पर सबसे ज्यादा स्कूल, नर्सिग होम आदि स्थित है। ऐसे में दिनभर में यहां पर वाहनों के रेंग-रेंगकर चलने की हालत बने रहते हैं। कभी कभी तो एक घंटे का समय भी ट्रैफिक की भीड़ में फंसे-फंसे लोगों को लग ही जाता है। वहीं अगर स्कूलों की छुट्टी के वक्त फंस गए तो समझिए और ज्यादा स्थिति खराब हो जाती है। अलीगढ़ के इस प्रमुख मार्ग पर लगने वाला जाम पूरे अलीगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर देता है, लेकिन जिम्मेदारों की आंखें फिर भी नहीं खुलती हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस मार्ग से हर रोज छोटे बड़े दोनों मिलाकर करीब 25 हजार वाहन रोज गुजरते हैं। इसके अलावा मदारगेट से सासनीगेट चौराहा, सारसौल से नुमाइश ग्राउंड की तरफ व खैर बाईपास की तरफ भी वाहनों की आवाजाही से जाम लगता है। अनूपशहर रोड पर भी जाम की समस्या अधिक है।

शहर की इस प्रमुख व ज्वलंत समस्या के बारे में एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने नियम-115 के अधीन विधान परिषद के सदन में बोलते हुए कहा कि महानगर अलीगढ़ में कोई बाईपास मार्ग नहीं है। जिससे पूरे शहर में यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। बाईपास मार्ग न होने के कारण बड़े और भारी वाहनों को शहर के अन्दर आना होता है। इससे रामघाट रोड व अनूपशहर रोड यातायात जाम की समस्या से बहुत प्रभावित है और शहर के नागरिकों को बहुत असुविधा होती है। लोक महत्व के सुनिश्चित एवं अविलंबनीय विषय पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए महानगर अलीगढ़ में बाईपास का निर्माण कराये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने कि मांग करता हूँ।

0-वर्जन

सदन में सरकार की तरफ से आश्वासन मिला है कि शहर की यातायात जाम की समस्या पर ग्राम्य विकास व लोक निर्माण विभाग द्वारा समाधान कराया जाएगा।

-प्रो. तारिक मंसूर, एमएलसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें