कोरोना की दहशत के चलते टूर-ट्रैवल्स एजेंसी को लगा झटका
-हनीमून पैकेज व गर्मियों की छुट्टी में जाने वाले पैकेज पर प्रभाव
कोरोना की दहशत का असर टूर-ट्रेवल्स एजेंसियों का कारोबार पर पड़ने लगा है। इन दिनों में बुक होने वाले हनीमून पैकेज व गर्मियों की छुट्टियों के टूर पैकेज कैसिंल हो रहे हैं। चाइना तो दूर बैंकॉक, थाईलैंड, मलेशिया व सिंगापुर के लिए पैकेज की डिमांड शून्य हो गई है। पिछले सालों की तुलना में पहली बार इन स्थानों के लिए कोई बुकिंग नहीं है।
0-बोधगया, कुशीनगर सहित अन्य स्थानों पर घूमने आते हैं चीनी
ट्रेवल्स एजेंसी कारोबारियों के मुताबिक भारत में इन दिनों बोध गया, कुशीनगर, सारनाथ, कपिलवस्तु आदि स्थानों पर काफी संख्या में चीनी सैलानी आते हैं। इधर कोरोना वायरस के कारण पर्यटक भयभीत हैं। इसलिए इस बार इस पर पूरी तरह से ब्रेक लगता दिख रहा है।
0-जारी की एडवाइजरी
चाइना एसोसिएशन आफ ट्रेवेल सर्विसेज ने यात्रा न करने और चीनी अधिकारियों से रिजर्वेशन कराने वाले चीनी पर्यटकों के खर्चे वापस करने का अनुरोध किया है।
हनीमून पैकेज जिन लोगों ने छह-छह महीने पहले बैंकॉक-थाईलैण्ड, मलेशिया के लिए बुक करा रखा था। वह कैंसिल हो चुकी है। 20 से ज्यादा पैकेज कैंसिल कराए गए हैं।
-उदित अग्रवाल, ट्रेवल्स कारोबारी
चाइना के लिए कोई बुकिंग है नहीं। बल्कि कोरोना की दहशत के चलते बैंकॉक-सिंगापुर के लिए भी पैकेज बुक नहीं हो रहे हैं।
-ललित माहेश्वरी, ट्रेवल्स कारोबारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।