Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Three thousand people will come from Haryana to Aligarh the administration gathered in the system of stoppage

हरियाणा से अलीगढ़ आएंगे तीन हजार लोग, प्रशासन रुकने की व्यवस्था मे जुटा

हरियाणा से अलीगढ़ आएंगे तीन हजार लोग, प्रशासन रुकने की व्यवस्था मे जुटा, स्था मे जुटा -103 लौटे मजदूरों को गभाना में कराया गया कोरोनटाइन, डीएम-एससपी ने किया निरीक्षण -सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 27 April 2020 01:28 AM
share Share

हरियाणा में फंसे तीन हजार लोगों के अलीगढ़ में लौटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरु कर दी हैं। रविवार को बार्डर क्षेत्रों पर बनाए गए शेल्टर होम में लोगों के रुकने व खाने की व्यवस्था की गई। उधर 103 मजदूर जो हरियाणा से आए थे, उन्हें गभाना में कोरोन्टाइन कराया गया। डीएम-एसएसपी ने शेल्टर होम का निरीक्षण किया। सभी प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए कोरोन्टाइन कराए जाने के निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किए।

डीएम चंद्रभूषण सिहं ने कहा कि कोरोना जैसी भयानक बीमारी से निपटने के लिए शासन स्तर से आश्रय स्थल, कम्युनिटी किचन, कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं के लिए समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रदेश स्तर पर बाहर से आ रहे गरीब मजदूरों के निवास एवं उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कराने हेतु तहसील स्तर पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें तहसील स्तर पर सामुदायिक रसोई, आश्रय स्थल की व्यवस्था के संबंध में जो बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को मूलभूत सुविधाओं सहित 14 दिन के लिए कोरोन्टाइन कराया जाएगा।

डीएम ने बताया कि शासन के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है कि बाहर से लगभग 15 हजार लोग आ रहे है। अन्य राज्य/जनपदों से आने वाले लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही क्वारन्टीन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी एसडीएम अपनी तहसील के अन्तर्गत शेल्टर होम में तीन हजार लोगों के रूकने,क्वारन्टीन करने, उनके खाने-पीने समस्त मूलभूत सुविधायें सुनिष्चित करेगें।

उधर गभाना में कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में शेल्टर होम बनाया गया है। जिसमे हरियाणा आये 103 लोगों को ठहराया गया। इसको लेकर डीएम चन्द्रभूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज जी व सीडीओ अनुनय झा ने गभाना शैल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि शेल्टर होम में रहने वालों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें