Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Those who attacked the DJ surrounded the road and assaulted

डीजे पर तमंचा लहराने वालों ने रास्ते में घेरकर की मारपीट

---हरदुआगंज के गांव खिटकारी का मामला ---पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से सुरक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 15 March 2021 09:00 PM
share Share

---हरदुआगंज के गांव खिटकारी का मामला

---पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से सुरक्षा की पुलिस ने लगाई गुहार

हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक कार्यक्रम में तमंचा पै डिस्को चल रहा था। मना करने पर आपस में विवाद हो गया। जिसमें मारपीट हो गई। राजू पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बरकातपुर ने तहरीर में बताया कि गांव खिटकारी में उनके ममेरे भाई की शादी थी। जिसमें उसका पूरा परिवार शामिल होने गया था। रविवार की रात को घर पर डी जे बज रहा था। आरोप है कि गांव बहरामपुर के कुछ युवक अपने हाथों में नाजायज तमंचे लेकर आये। डी जे पर तमंचे लहराकर डांस व फायर करने लगे। इस बात का विरोध किया तो आरोपी झगड़े पर आमादा होकर गाली गलौंच करने लगे। वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर बदला लेने व जान से मारने की धमकी देकर चले गये। कार्यक्रम के उपरांत रात को लगभग 11:30 बजे वह अपनी बुलट से तथा अन्य परिवारीजन कार से घर लौट रहे थे तभी नगला हाजी के समीप पहुंचे तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन आरोपियों ने नाजायज असलाहों के दम पर रोक लिया। उनके ऊपर हमला कर दिया था। आरोप यह भी है कि एक आरोपी ने तमंचा से फायर कर दिया जो मिस हो गया था। आरोपियों ने उनके परिवारीजनों के साथ मारपीट कर दी। चीख पुकार सुनकर नगला हाजी के कुछ लोग आ जाने पर आरोपी उसके साढू की बेटी के गले में पड़ी सोने की चेन तथा अन्य महिलाओं से गले से सोने का मंगल सूत्र व कुंडल असलाहों के दम पर लूट कर ले गये। मारपीट में अन्य परिवारीजनों के भी गुम चोटें आईं हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष रामवकील सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें