Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Thieves clean hands on goods worth lakhs in closed house

बंद मकान में चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ

-लॉकडाउन के चलते परिवार चला गया था गांव भोपालगढ़ीबंद मकान में चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ -लॉकडाउन के चलते परिवार चला गया था गांव भोपालगढ़ी -सासनीगेट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 25 May 2020 01:26 AM
share Share

सासनीगेट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में शनिवार की रात चोरों ने बंद मकान के ताले चटकाकर लाखों का माल पार कर दिया। लॉकडाउन के चलते परिवार गांव भोपालगढ़ी चला गया था। मौका मुआयना कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

अकराबाद के गांव भोपालगढ़ी निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र गेंदालाल वर्तमान में प्रताप नगर में परिवार के साथ रह रहे हैं। लॉकडाउन के चलते वह परिवार के साथ अपने गांव भोपालगढ़ी चले गए थे। शनिवार की देर रात चोर घर की दीवार फादकर अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल डाला। चोर अलमारी में रखे जेवरात और 50 किलो पीतल चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखे तो महेन्द्र सिंह को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। चोरी गए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें