कार के पीछे बदमाश समझकर कारोबारी ने की फायरिंग

---अकराबाद के पिलखना चौराहे के समीप घटना स्थल पर पहुंची पुलिस --कारोबारी की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 22 Feb 2021 08:10 PM
share Share

---अकराबाद के पिलखना चौराहे के समीप घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

--कारोबारी की ओर से तहरीर न देने पर मामले को किया रफादफा

अकराबाद। थाना क्षेत्र के पिलखना चौराहे के समीप कार के पीछे टक्कर मारने पर कारोबारी ने बदमाश समझकर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर शांति भंग की कार्रवाई की है। छर्रा निवासी प्रसूल महाजन पुत्र पंकज कुमार बीती रात समय लगभग 12 बजे अपने परिवार के साथ अलीगढ़ से छर्रा कार द्वारा जा रहे थे। इसी दौरान गंगीरी पनेठी रोड स्थित जलाली मोड़ के निकट पीछे से आ रही एक अल्टो कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिस पर कारोबारी ने समझा कि उनके पीछे बदमाश लग गए हैं। वहीं पीछे आ रही कार ने दोबारा पिलखना चौराहे के समीप उनकी कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। तब कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर दाग दिया। जिसे देख पीछे आ रहे कार सवार युवक घबरा गए। उन्होंने भागने का प्रयास किया इसी दौरान पिलखना चौकी प्रभारी फायर की आवाज सुन तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अल्टो कार सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रोबिन पुत्र प्रेमपाल ठाकुर निवासी मानपुरा बावनपुरा मेरठ गोलू ठाकुर पुत्र सतीश सिंह निवासी लोदीपुर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ तथा यतेंद्र कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी सिधौली अलीगढ़ बताया है। पुलिस ने उक्त लोगों को कार सहित थाने पहुंचा कर उनका अपराधिक इतिहास खंडाला। वही कारोबारी ने उक्त मामले में किसी प्रकार की तहरीर देते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें