Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTB Awareness Camp Held in Aligarh Free Health Checkups Offered

लक्षण नजर आने पर कराएं टीबी की जांच

Aligarh News - अलीगढ़ में प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में टीबी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। डा. अनिल कुमार ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार या वजन घटने पर मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। उत्तर प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में यूनिवर्सल कम्युनिटी हेल्थ एजुकेशन इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सल एजुकेशन ट्रस्ट आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोग जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में आयोजित शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक डा. अनिल कुमार ने की। संचालन कृपा शंकर ने किया। डा. अनिल कुमार ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन घटने या भूख न लगने की समस्या हो तो उसे जिला मलखान सिंह अस्पताल में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। डा. सुभाष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से टीबी की दवाएं निश्शुल्क मिलती हैं। इंस्टीट्यूट के कोआर्डिनेटर डा. एचएस यादव ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने छात्रों को अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करने और संभावित रोगियों की पहचान कर जिला क्षय रोग केंद्र भेजने की अपील की। शिविर में जयवीर सिंह, रामसिंह, कृपाशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें