शहर की सफाई व्यवस्था परखने आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम
Aligarh News - स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत स्वच्छता टीम ने अलीगढ़ में सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय और कूड़ा उठान की स्थिति का निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे नगर...

-स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आई टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में देखी नगर निगम की सफाई व्यवस्था -सार्वजनिक शौचालय, कूड़ा केंद्र व एटूजेड प्लांट समेत अन्य स्थानों का भ्रमण किया
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम महानगर में पहुंची। टीम ने नगर निगम की सफाई, कूड़ा उठान, कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक शौचालयों व ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति को देखा। निगम के अफसरों ने टीम के सदस्यों को विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया। टीम अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर नगर निगमों की स्वच्छता रैंकिंग जारी होगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर नगर निगम पिछले दो माह से अभियान चल रहा है। इसमें अर्बन एनवाइरोटेक व सुकमा एजेंसी को भी शामिल किया गया है। अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के कर्मचारी घर-घर जाकर गीला व सूखा कूड़ा अलग करने को लेकर जागरूक किया। खाली प्लाटों में कूड़ा नहीं फेंकने को लेकर जागरूक किया था। बुधवार को आई टीम ने शहर में सफाई की स्थिति देखी। रामघाट रोड, क्वार्सी, लाल डिग्गी, जमालपुर, मेडिकल रोड, केला नगर, सेंटर प्वाइंट, एटा चुंगी समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण किया। गांधी पार्क के पास सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था देखी। पिंक शौचालयों के इस्तेमाल व वहां आने वाली महिलाओं से फीडबैक लिया। सड़क किनारे बने डलाव घरों को देखा। अधिकांश स्थानों पर दोपहर 12 बजे तक कूड़ा उठ गया था, लेकिन कुछ स्थानों पर दोबारा लोगों ने कचरा डाल दिया था। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर टीम आई थी। शहर के नागरिकों से फीडबैक लिया और सफाई व्यवस्था को परखा। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर आएगा।
आठ अप्रैल को होगा चुनाव
अलीगढ़।
सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि नगर सफाई मजदूर संघ का चुनाव आठ अप्रैल को कराया जाएगा। इसको लेकर विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया जाएगा। नगर सफाई मजदूर संघ का कार्यकाल दो दिन बाद पूरा हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।