Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSunny Relief from Chilly Weather Parks and Markets Bustle in Aligarh

बादलों की परत हटाकर खिलखिलाई धूप

Aligarh News - फोटो, - दिनभर निकली धूप ने गलन भरी ठंड से दी राहत - पार्कों

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on

फोटो, - दिनभर निकली धूप ने गलन भरी ठंड से दी राहत

- पार्कों में लौटी रौनक, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार की सुबह जब लोग सर्दी के तेवरों से जूझने की तैयारी कर रहे थे, तब आसमान में बादलों की हल्की चादर ने एक पल को उम्मीद कम कर दी। पर, जैसे ही सूरज ने बादलों की परत को हटाकर अपनी किरणों से धरती को नहलाया, ठंड से ठिठुर रहे लोग राहत की सांस लेने लगे। सुबह का कोहरा और गलन अचानक पीछे छूट गई और लोगों के चेहरे खिलखिलाती धूप की तरह चमकने लगे।

शुक्रवार को सर्दी के इस सुहाने मोड़ का असर हर तरफ दिखा। मोहल्लों में जहां बच्चे मैदानों में दौड़ते-भागते नजर आए, वहीं बड़े-बुजुर्ग घर की छतों और बालकनियों में धूप का आनंद लेते देखे गए। गांवों में आंगन और चौपालों पर हलचल तेज हो गई। महिलाएं अपने पारंपरिक काम-काज के साथ गुनगुनी धूप में बैठकर हंसी-मजाक करती दिखीं। पार्कों में भी लंबे समय बाद रौनक लौट आई। ठंड की वजह से खाली पड़ी बेंचों पर अब लोगों की हलचल दिखने लगी। गांधी पार्क में बच्चे झूलों पर खेलते दिखे तो बुजुर्ग अपनी सुबह की सैर पूरी करने के बाद धूप सेंकते हुए ठंडी हवाओं को भूलने की कोशिश कर रहे थे। इधर, जवाहर पार्क में योग और प्राणायाम का अभ्यास करने वालों की भी भीड़ बढ़ गई। धूप के इस अहसास ने न केवल सर्दी से राहत दी बल्कि, लोगों के मन-मिजाज को भी खुशगवार बना दिया। सड़क किनारे दुकानों पर चाय की चुस्कियों के साथ गर्म धूप का आनंद लेते हुए लोग भी लंबे समय बाद सर्दियों की ऐसी सुबह का आनंद ले रहे थे। शाम तक धूप का जादू कायम रहा और लोग अपने काम-काज से निपटकर एक बार फिर इस प्राकृतिक उपहार को महसूस करने बाहर निकल आए। मगर, दिन ढलने पर शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 08.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ शनिवार को कोहरे की संभावना जता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें