Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSummer Break Announced with Exciting Camps for Kids in Aligarh

पब्लिक स्कूलों में छोटे बच्चों की गर्मी छुट्टी शुरू

Aligarh News - - बड़े क्लास के बच्चों की गर्मी छुट्टी 16 से शुरू होगी - सरकारी स्कूलों

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 12 May 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
पब्लिक स्कूलों में छोटे बच्चों की गर्मी छुट्टी शुरू

- गर्मी छुट्टी में कई जगह समर कैंप का भी होगा आयोजन अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता पब्लिक और वित्त विहीन स्कूलों में छोटे बच्चों की गर्मियों का अवकाश घोषित कर दिया गया। वहीं 16 मई से सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए जाएंगे। उसके बाद कई स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों को खेल, स्वीमिंग जैसी अन्य गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। नए सत्र को शुरू हुए डेढ माह होने जा रहे हैं। ऐसे में अब बारी ग्रीष्मकालीन अवकाश की है। गर्मियों के अवकाश को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

छोटे बच्चों की हीट वेब को देखते हुए पहले ही अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं बड़े बच्चों का 16 से अवकाश घोषित हो जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 21 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं। इस दौरान छोटे बच्चों को छोड़कर बड़े बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। निजी और पब्लिक स्कूलों द्वारा समर कैंप की सूचना बच्चों और परिजनों को दे दी गई है। बच्चों के लिए कई खेल एक्टिविटी कराई जाएगी। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बताया बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल 21 मई से बंद होंगे। छोटे बच्चों को छोड़कर बड़े बच्चों के लिए खेल एक्टिविटी कराई जाएगी। वहीं राजा महेंद्र प्रताप विवि से संबंध महाविद्यालयों ने भी 21 मई से अवकाश की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें