जेएनएमसी में भोजन नली के कैंसर की पहली सर्जरी
Aligarh News - फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में
-जांच में एसोफैगस (भोजन नली) के कैंसर का चला था पता -डॉक्टरों का दावा, पहले इस सर्जरी के लिए जाना पड़ता था दिल्ली
फोटो 00
अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भोजन की नली के कैंसर का सफल ऑपरेशन किया है। यह मरीज पिछले कुछ महीनों से भोजन निगलने में असमर्थ था। जांच में एसोफैगस (भोजन नली) के कैंसर का पता चला था।
गैस्ट्रो-सर्जनों की एक टीम जिसमें प्रोफेसर अफजल अनीस और डॉ. मेराज अहमद शामिल रहे। डॉ. एस. कामरान हबीब के नेतृत्व वाली एनेस्थीसिया टीम के साथ मिलकर मरीज की सर्जरी की। न्यूनतम इनवेसिव तकनीक का उपयोग करके ट्यूमर को हटा दिया। सर्जरी के बाद मरीज ठीक हो गया और सामान्य रूप से खाना खाने लगा। उसे संतोषजनक स्थिति में जेएनएमसी से छुट्टी दे दी गई है। सर्जिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. मेराज अहमद ने बताया कि भोजन नली के कैंसर की सर्जरी एक चुनौतीपूर्ण सर्जरी होती है, विशेष रूप से न्यूनतम इनवेसिव तकनीक का उपयोग करते हुए जो पूरे भारत में बहुत कम विशेष केंद्रों पर की जा रही है। इस प्रक्रिया में रोगी के सीने में छोटे-छोटे छेद करके उन्नत उपकरणों का उपयोग करके कैंसर को हटाया जाता है। इस प्रक्रिया में बड़ा चीरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। प्रो. अफजल अनीस ने टीम की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
दिल्ली जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
प्रोफेसर ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण है और सर्जरी विभाग के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पहले रोगियों को ऐसी प्रक्रियाओं के लिए नई दिल्ली जाना पड़ता था, जिससे न केवल भारी परेशानी होती थी, बल्कि इलाज की लागत भी अधिक होती थी। अब उनका जेएनएमसी में काफी कम लागत पर अच्छा इलाज हो सकेगा। प्रोफेसर वीणा माहेश्वरी, डीन, मेडिसिन संकाय और प्रिंसिपल एवं सीएमएस, जेएनएमसी ने टीम को बधाई दी। कहा कि यह सर्जरी इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता में प्रगति हमारे अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणामों का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।