Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsStunning Performance of Marathi Play Saiya Bhaye Kotwal at Krishanjali Natya Shala

सैंया भये कोतवाल के मंचन ने खूब गुदगुदाया

Aligarh News - फोटो, - कृष्णांजलि नाट्यशाला में नाट्य मंचन का आयोजन अलीगढ़। कृष्णांजलि नाट्यशाला में सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 24 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
सैंया भये कोतवाल के मंचन ने खूब गुदगुदाया

फोटो, - कृष्णांजलि नाट्यशाला में नाट्य मंचन का आयोजन

अलीगढ़। कृष्णांजलि नाट्यशाला में सोमवार को मराठी लेखक बसंत सबनीस की प्रसिद्ध कृति सैंया भये कोतवाल का शानदार मंचन हुआ। ऊषा बनर्जी द्वारा अनुवादित इस हास्य नाटक को रंगयात्रा संस्था के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी के निर्देशन में हुए इस मंचन ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोचने पर भी मजबूर किया।

नाटक सूरजपुर राज्य की कहानी है, जहां राजा अपनी लापरवाही के चलते दरबारियों के षड़यंत्र का शिकार बनता है। कलाकारों ने मंचन करते हुए बताया कि जब कोतवाल की मृत्यु हो जाती है तो राजा का प्रधान अपने अयोग्य साले को इस पद पर नियुक्त कर देता है। इस पर हवलदार अपनी प्रेमिका मैनाबाई के साथ एक योजना बनाता है। मैनाबाई कोतवाल को अपने मोहपाश में फंसाकर उससे राजा का छपरी पलंग भी चोरी करा लेती है। पलंग के लिए परेशान राजा को हवलदार युक्ति सुझाता है। वह कहता है कि शादी के दिन पंडित बनकर जाएं और कोतवाल से पूछें कि उसे इतनी सुंदर पत्नी कैसे मिली। योजना के अनुसार कोतवाल सब सच उगल देता है और रंगे हाथों पकड़ा जाता है। राजा को अपनी गलती का एहसास होता है और वह हवलदार को कोतवाल नियुक्त कर देता है। इस मंचन में मुकुल चौहान, विशाल श्रीवास्तव, संदीप देव, गुरुदत्त पांडेय, आशीष सिंह, नीमा गुप्ता और गुलशन यादव व ज्ञानेश्वर मिश्र ने प्रभावशाली अभिनय किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें