Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Sports Sports Directorate gave a shock to the players of secondary schools

खेलकूद : माध्यमिक स्कूलों के खिलाड़ियों को खेल निदेशालय ने दिया झटका

-नए शिक्षण सत्र में खेल निदेशालय ने स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन को नहीं दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 17 May 2020 08:21 PM
share Share

खेल मंत्रालय ने माध्यमिक स्कूलों से खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। मंत्रालय की ओर से जारी की गई फेडरेशन की सूची से इस साल स्कूल गेम्स फेडरेशन का नाम बाहर कर दिया गया है।

खेल मंत्रालय की ओर से हर साल गेम्स फेडरेशन की सूची जारी की जाती है। इस सूची में शामिल होने वाले फेडरेशन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं। इस साल मंत्रालय ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) को मान्यता नहीं प्रदान की है। इसके बाद अब स्कूल के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। अब दूसरे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कराई जाने वाली प्रतियोगिताओं में ही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

मान्यता ना मिलने से एक मंच हुआ खत्म

जिला खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य शमशाद अनुसार आजमी ने बताया कि स्कूल से पढ़ाई करने वाले खिलाड़ियों के पास अभी तक आगे बढ़ने के लिए यह एक अच्छा मंच था। लेकिन अभी स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन को मान्यता ना मिलने के कारण या प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं कर सकेगा। ऐसे में जो खिलाड़ी अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक जाते थे उन्हें अब दूसरे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कराई जाने वाली प्रतियोगिताओं का इंतजार करना होगा।

खेलो इंडिया में जाने के लिए अब गेम्स फेडरेशन का सहारा

विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अभी तक स्कूल खेल फेडरेशन की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खेलो इंडिया तक पहुंचते थे। लेकिन अब उन्हें स्पोर्ट्स फेडरेशन का सहारा लेना होगा। स्कूल गेम फेडरेशन की मान्यता निरस्त होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को खामियाजा उठाना पड़ेगा। क्योंकि इन प्रतियोगिताओं में सिर्फ स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते थे। प्रोफेशनल खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में शामिल नहीं किए जाते थे।

आर्थिक अनियमितताओं के कारण छिनी है मान्यता

सूत्रों की मानें तो मंत्रालय ने इस फेडरेशन की मान्यता आर्थिक अनियमितताओं के कारण रद्द की है। पिछले दिनों मंत्रालय की ओर से फेडरेशन के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई थी। लेकिन किसी को इस बात की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि मंत्रालय की ओर से फेडरेशन की मान्यता ही निरस्त कर दी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रतियोगिताओं में चयनित होने वाले विद्यार्थी स्कूल गेम्स फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं। हमारी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं हर साल की तरह आयोजित की जाएंगी। अगर ऐसा हुआ है तो राष्ट्रीय स्तर के लिए सरकार निश्चित तौर पर खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए कोई न कोई विकल्प तलाशेगी।

-डॉ धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें