सड़क से लेकर सरकारी कार्यालयों तक गर्मी का असर
Aligarh News - फोटो..मौसम के साथ एक दिन के अवकाश के बाद भी सोमवार दफ्तरों में सन्नाटा

फोटो..मौसम के साथ एक दिन के अवकाश के बाद भी सोमवार दफ्तरों में सन्नाटा
नगर निगम में इक्का दुक्का फरियादी ही नगर आयुक्त के कक्ष में पहुंचे
सामान्य दिनों में पांच सौ से अधिक लोग आते हैं नगर निगम
सोमवार को 100 से 150 ही रही फरियादियों की संख्या
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप ने सोमवार को पसीना निकाल दिया। तेज धूप व गर्मी का असर सड़क से लेकर सरकारी कार्यालय तक देखने को मिला। सरकारी कार्यालयों में सोमवार को फरियादी गायब रहे।
सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम सेवाभन में नगर आयुक्त विनोद कुमार के कक्ष में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह सुनवाई कर रहे थे। करीब आधे घंटे कमरे में कोई नहीं आया। अधिकारी कमरे में अकेले बैठे रहे। केवल जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र काउंटर पर 15 से 20 लोग आवेदन के लिए आए थे। नगर निगम में अमूमन रोजाना 500 से अधिक लोग दिनभर में आते हैं। लेकिन सोमवार को गर्मी का असर दिखाई दिया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि तीन घंटे की सुनवाई में केवल आठ लोग आए। पूरे दिनभर विभिन्न विभागों में काम कराने का आकड़ा 150 का भी पार नहीं हुआ।
कलक्ट्रेट में भी रहा सन्नाटा
-दोपहर करीब एक बजे कलक्ट्रेट में भी सन्नाटा रहा। फरियादी भी इक्का दुक्का ही डीएम कार्यालय पर दिखाई दिए। पुरानी बिल्डिंग से लेकर नई तक में लोग नहीं के बराबर दिखाई दिए। केवल ज्ञापन देने के दौरान भीड़भाड़ दिखाई दी। कलक्ट्रेट के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था है। यहां पर वाटर कूलर लगा है। इसके अलावा बाहर भी वाटर कूलर स्थापित है।
विकास भवन भी रहा खाली खाली
-दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास विकास भवन भी खाली रहा। फरियादी नहीं के बराबर आए थे। अमूमन समाज कल्याण विभाग में सबसे अधिक भीड़ रहती है, लेकिन सोमवार को यहां भी इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दिए। अधिकारी डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में व्यवस्त रहे.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।