Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Shri Bhagwat Katha to Begin at Dwarkadhish Temple in Harduaganj from November 4

हरदुआगंज के द्वारिकाधीश मंदिर में चार से शुरू होगा श्रीमद भागवत कथा

हरदुआगंज के द्वारिकाधीश मंदिर में चार से 10 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन मथुरा-वृंदावन के लालजी भाई बिहारी शास्त्री करेंगे। कथा से पहले 4 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 2 Nov 2024 07:10 PM
share Share

हरदुआगंज के द्वारिकाधीश मंदिर में चार से शुरू होगा श्रीमद भागवत कथा अलीगढ़। हरदुआगंज के मोहल्ला बोहरान गली स्थित श्री द्वारिकाधीश महाराज केशव कुमार में चार से 10 नवंबर श्रीमद भागवतकथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मथुरा-वृंदावन के कथा वाचक लालजी भाई बिहारी शास्त्री के मुख बिंदु से अमृत वर्षा होगी।

श्री द्वारिकेश चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया है कि कथा प्रारंभ होने से पहले चार नवंबर को सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। महिला व पुरुष पीतांबर परिधान के साथ मंदिर प्रांगण से बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद कथा स्थल पर पहुंच कर महिलाएं व्यास पीठ के निकट कलश स्थापित करेंगी। दोपहर दो बजे व्यास पीठ का पूजन होगा। मुख्यअतिथि व यजमान आरती उतारेंगे। मधुर भजनों के साथ झांकियों की प्रस्तुति पर होगी। हर रोज सुबह विद्वान शास्त्रितयों द्वारा कथा स्थल पर ही हवन यज्ञ होगा। पहले दिन विद्वान कथा वाचक श्रीमद भागवत महात्मा कथा, उत्तरा, कुंती एवं भीष्म स्तुती होगी। पांच नवंबर को श्रीशुकदेव जी महाराज का शुभागमन, श्री कपिल अवतार, श्री सती चरित्र व श्री ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई जाएगी। छह नंबवर को श्री अजामिलोपाख्यान, वृत्रासुर चतुश्लोकी, श्री नृसिंहावतार व श्री प्रह्लाद स्तुती की कथा का वर्णन होगा। सात नवंबर को श्री वामन अवतार, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्मोत्सउव व श्री नंद महोत्सव हाेगा। आठ नवंबर को श्रीकृष्ण बाललीला, गोचारण लीला, श्री गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग के दर्शन होंगे। नौ नवंबर को श्री महारास लीला, श्री मथुरा लीला, श्री द्वारिका लीला व श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। 10 नवंबर को श्री सुदामाचरित्र, राजा परीक्षित को भगवत प्राप्ति, श्रीमद भागवत भगवान व श्री शुकदेव जी के पूजन के साथ कथा विश्राम व हवन प्रसादी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें