Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Shravan month Pagoda heard on the first Monday of Sawan in the Corona period

श्रावण मास: कोरोना काल में सावन के प्रथम सोमवार पर शिवालय पड़े सूने

-शहर के प्राचीन खेरेश्वर, अचलेश्व मंदिर के पट रहे बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 7 July 2020 01:30 AM
share Share

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में बम-बम भोले की न गूंज सुनाई दी न जलाभिषेक करने को भक्तों की लाइन। मंदिरों शिवालयों पर कोरोना का सीधा असर देखने को मिला। शहर के प्राचीन खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर मंदिर सहित कई मंदिरों के पट बंद रहे। भक्तों की भीड़ एकत्रित न हो। इसके लिए मंदिरों के बाहर पुलिस का पहरा रहा। भक्तों ने घर, कॉलोनी स्थित मंदिरों में ही जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।कोरोना के कहर में श्रद्धालुओ मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन से परहेज कर रहे हैं। सामान्य दिनों में श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर मंदिर, भूमियां बाबा पर भक्तों की भीड़ उमड़ती थी। कोरोना काल में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नजारा बदला हुआ था। भक्तों की लाइन नहीं थी। भक्त पूजा के लिए घर से निकले और आसपास के ही मंदिरों में जलाभिषेक किया।-गभाना के भूमिया बाबा आश्रम पर भी नहीं लगा इस बार सावन का मेलागभाना के प्राचीन भूमिया बाबा आश्रम पर भी प्रथम सोमवार के दिन मेला नहीं लगा। यहां भी जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लाइन नहीं लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें