Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSensation spread on seeing the woman 39 s dead body in the canal

नहर में युवती का अर्धनग्न शव देखते ही फैली सनसनी

Aligarh News - ---इगलास के गांव भोपाल नगला के समीप गंग नहर के पुल के समीप शव को

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 25 Jan 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

---इगलास के गांव भोपाल नगला के समीप गंग नहर के पुल के समीप शव को देखते ही जुटी भीड़

---सूचना पर पहुंची पुलिस, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त

फोटो...इगलास के गांव भोपाल नगला में गंग नहर में युवती का अर्धनग्न शव की शिनाख्त कराती पुलिस

इगलास। कोतवाली के गांव भोपाल नगला के समीप स्थित गंग नहर में युवती का अर्धनग्न शव को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। नहर में एक 27 वर्षीय युवती का शव पुल के समीप रुका हुआ देख आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए।

मौके पर पहुचीं इलाका पुलिस के आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। मगर कोई कुछ न बता सकता। शिनाख्त ना होने पर शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। मृतिका के शव पर तमाम तरह के निशान बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने बताया कि एक युवती का शव बहता हुआ उनके गांव की नहर के समीप आ पहुंचा। शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। शव पर जीव जंतुओं के खाने के निशान है। वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी मोहसीन खान के द्वारा बताया गया कोतवाली इगलास के गांव भोपाल नगला में स्थित नहर में शव मिला है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें