Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSamosa had to buy heavy 44 thousand taken out of pocket

समोसे खरीदनना पड़ा भारी, जेब से निकाले 44 हजार

Aligarh News - फोटो...पीड़ित प्रेम कुमार उर्फ पप्पू --- इगलास/गोरई। कस्बे में एक किसान का समोसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 22 March 2021 08:50 PM
share Share
Follow Us on

फोटो...पीड़ित प्रेम कुमार उर्फ पप्पू

---

इगलास/गोरई। कस्बे में एक किसान का समोसे खरीदना भारी पड़ गया। उसकी जेब में रखे 44 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए।

गल्ला मंडी से सरसों बेचकर गांव जा रहे एक किसान की जेब से किसी ने 44 हजार रुपये पार कर दिये। घटना के समय किसान नगर में एक दुकान से समोसे खरीदने के लिए गाड़ी से उतरा था। किसान ने घटना के संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गाँव चिलावटी, थाना इगलास निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू पुत्र फौरन सिंह का कहना है कि वह कस्बे की गल्ला मंडी में सोमवार को सरसों बेचने आया था। सरसों बेचकर मैक्स गाड़ी से गांव जा रहा था। दोपहर के समय रास्ते में सराय बाजार में एक दुकान से समोसे लेने के लिए गाड़ी से उतर कर दुकान पर जाकर खड़ा हुआ तो समोसे लेने के लिए जैसे ही जेब मे हाथ डाला तो पैसे गायब मिले। सरसों बेचने के बाद मिले 44 हजार रुपये कुर्ते की जेब में रख लिए थे। समोसे लेने के बाद जेब देखी तो खाली थी। खाली जेब देखकर उनके होश उड़ गए। किसान का कहना है कि समोसे खरीदते समय किसी ने उसकी जेब से रुपये पार कर दिए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसएसआई लखमी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। किसान की जेब से रुपये पार होना बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें